New Delhi, 30 जून . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता ने राजधानी में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त करते हुए एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स यानी तय अवधि पार कर चुके पुराने वाहनों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों को दिल्ली की सड़कों से हटाना अब अनिवार्य हो गया है.
Chief Minister गुप्ता ने कहा, “Supreme court और प्रदूषण नियंत्रण एजेंसियों जैसे सीएएमपी और एमसीडी की सिफारिशों के आधार पर दिल्ली में पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर प्रतिबंध तत्काल लागू करना जरूरी हो गया है.”
सीएम गुप्ता ने साफ किया कि जिन वाहनों की तय उम्र पूरी हो चुकी है, उन्हें पेट्रोल पंपों से ईंधन न देने के लिए प्रशासन सख्त निगरानी तंत्र विकसित कर रहा है. उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी और यदि कोई एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल ईंधन भरवाने की कोशिश करता है, तो उस पर कार्रवाई होगी.
Chief Minister ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यह प्रतिबंध केवल कागज़ों तक सीमित न रह जाए, बल्कि जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू हो. उन्होंने कहा, “यह अभियान जनता को भी महसूस होना चाहिए ताकि लोग समझें कि दिल्ली की हवा को बचाने के लिए अब कठोर निर्णय लेना ज़रूरी हो गया है.”
सीएम रेखा गुप्ता ने दोहराया कि दिल्ली सरकार Supreme court के आदेशों का पूरी निष्ठा से पालन कर रही है और राजधानी की हवा को साफ करने के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने नागरिकों से भी सहयोग की अपील की.
बता दें कि दिल्ली में 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को “एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स” की श्रेणी में रखा गया है, जिनका पंजीकरण स्वत: रद्द माना जाता है और उनका सड़क पर चलना प्रतिबंधित है.
पेट्रोल पंप पर ऐसे यंत्र लगाए जा रहे हैं, जो ऐसे वाहनों की पहचान करेगा, फिर कर्मचारी को बताएगा, जिससे उसे ईंधन नहीं मिल पाएगा.
–
डीएससी/