सामाजिक सुरक्षा में भारत का दूसरा स्थान प्राप्त होना पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का प्रमाण : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 30 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने भारत को सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इसे देश के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि यह उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों का परिणाम है.

खंडेलवाल ने कहा, “एक समय था जब भारत में सामाजिक सुरक्षा की अवधारणा को लोग जानते तक नहीं थे. आज, जब यह विषय वैश्विक स्तर पर चर्चा में है, भारत ने इस क्षेत्र में न केवल अपनी पहचान बनाई, बल्कि विश्व में दूसरा स्थान हासिल किया है.”

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा को राष्ट्रीय प्राथमिकता बनाया और इसके लिए कई योजनाएं शुरू की, जिनका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है. यह उपलब्धि भारत की प्रगति और सरकार की जन-केंद्रित नीतियों का प्रमाण है. हमारा लक्ष्य सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करना है.

वहीं, बिहार में वक्फ कानून को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों पर प्रवीण खंडेलवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून पहले से ही स्थापित है और सरकार ने इसमें केवल सुधार किए हैं ताकि इसका लाभ उन लोगों तक पहुंचे जो अब तक इससे वंचित थे. नए प्रावधानों से वक्फ की संपत्तियों का दुरुपयोग करने वालों पर लगाम लगेगी. जो लोग अवैध कब्जे या जमीन हड़पने में शामिल थे, उन्हें अब यह लाभ नहीं मिलेगा. विरोध करने वाले सच्चाई को नजरअंदाज कर रहे हैं.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हालिया बयानों पर टिप्पणी करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की विचारधारा किसी से छिपी नहीं है. उनके हिन्दू धर्म पर दिए गए बयान आश्चर्यजनक नहीं हैं. समाजवादी पार्टी पिछले दस वर्षों में केवल एक वर्ग विशेष की राजनीति करती दिखी है, जिसमें अन्य समाजों को स्थान नहीं मिलता. हिन्दू समाज उनके बयानों को समझ रहा है और समय आने पर इसका जवाब देगा.

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयानों और गठबंधन की चर्चाओं पर खंडेलवाल ने कहा कि विपक्षी गठबंधन में आपसी मतभेद साफ दिखता है. दूसरी ओर बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. बिहार में विकास का एक नया अध्याय लिखा जा रहा है. एनडीए सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है. हमें विश्वास है कि केंद्र और बिहार की एनडीए सरकार मिलकर विकास और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में और भी उपलब्धियां हासिल करेंगी.

एकेएस/जीकेटी