Lucknow, 30 जून . Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने Monday को केजीएमयू में आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सपा Government बनने पर केजीएमयू को दुनिया का बेस्ट संस्थान बनाया जाएगा. इसके लिए हर संसाधन दिया जाएगा और गरीबों को सुविधा दिलाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि पीडीए परिवार के हमारे सभी समर्पित कार्यकर्ता जो आज ब्लड डोनेशन में शामिल हो रहे हैं, मैं उन सभी का धन्यवाद और आभार प्रकट करना चाहता हूं. Samajwadi Party पीडीए के माध्यम से समाज में एकता लाना चाहती है.
उन्होंने कहा कि कारोबार और उद्योग में आपातकाल लगा हुआ है. यूपी की एक बड़ी संस्था बिकने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने नदियां साफ नहीं की, पैसे और बजट का सफाया किया है, उसी का परिणाम है कि गोमती गंदी है. जितनी सुंदर गोमती थी, उसे बर्बाद कर दिया. सपा Government ने जो मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर दिया, उसे संवारने के बजाय बर्बाद किया जा रहा है.
दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने Samajwadi Party के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों और अति पिछड़ों को लगातार अगड़ों से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म पर लिखा कि 100-100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली, यह कहावत अखिलेश यादव पर पूरी तरह चरितार्थ होती है. 2012 से 2017 तक Chief Minister रहते हुए उन्होंने पिछड़ों का अधिकार अपने परिवार, जाति और मुस्लिम तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा दिया था. आज वही अखिलेश यादव पिछड़ों और अति पिछड़ों को लगातार अगड़ों से लड़ाने की साजिश रच रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि सपा यूपी को बर्बाद करना चाहती है और इन्हीं समाजविरोधी कुकृत्यों के कारण समाप्तवादी पार्टी बनना तय हो गया है. भाजपा ही Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में सामाजिक एकता, ‘सबका साथ, सबका विकास’, सुशासन, गरीब कल्याण, महिला सशक्तीकरण की असली प्रतीक है. 2027 में एक बार फिर 2017 की तरह भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ लौटेगी.
–
विकेटी/एबीएम/डीएससी