अभिनेता धनुष मेरी रचनात्मकता के आड़े नहीं आए: निर्देशक वेट्री मारन

चेन्नई, 30 जून . राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और India के मशहूर फिल्म निर्देशकों में शामिल वेट्री मारन ने हाल ही में फैली उन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि Actor धनुष ने अपनी लोकप्रिय फिल्म फ्रेंचाइजी ‘वडा चेन्नई’ की कहानी पर आधारित एक नई फिल्म के लिए कॉपीराइट अधिकार देने के बदले पैसे की मांग की थी. वेट्री मारन यह नई फिल्म Actor सिलंबरासन के साथ बनाने जा रहे हैं.

वेट्री मारन ने बताया कि उनकी अगली फिल्म सिम्बु के साथ होगी और यह फिल्म ‘वडा चेन्नई’ की दुनिया पर आधारित होगी. उन्होंने कॉपीराइट विवाद पर कहा, “धनुष ‘वडा चेन्नई’ के निर्माता हैं और इस फिल्म के किरदारों, प्रीक्वल, सीक्वल या स्पिन-ऑफ के कॉपीराइट उनके पास हैं. अगर कोई इसका इस्तेमाल करना चाहता है, तो कॉपीराइट धारक के तौर पर धनुष को रुपए मांगने का कानूनी और नैतिक अधिकार है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.”

वेट्री मारन ने आगे बताया, “मैंने धनुष को बताया कि मैं इस फिल्म को ‘वडा चेन्नई’ की दुनिया में सेट कर सकता हूं या इसे एक अलग कहानी के रूप में बना सकता हूं. यह फैसला उन पर निर्भर था. धनुष ने कहा, आप जो रचनात्मक रूप से सही समझें, वही करें. अगर आपको लगता है कि इसे ‘वडा चेन्नई’ के बैकग्राउंड में बनाना ठीक है, तो बनाएं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. मैं तुरंत अपनी टीम से बात कर एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) जारी करवाऊंगा. मुझे पैसे की जरूरत नहीं है.”

वेट्री मारन ने social media पर चल रही चर्चाओं को दुखद बताते हुए कहा, “मुझे धनुष, मेरे या फिल्म के बारे में गलत बातें सुनना पसंद नहीं. धनुष ने हमेशा मेरी रचनात्मक स्वतंत्रता का सम्मान किया है. हाल ही में जब मुझे पैसों की कमी का सामना करना पड़ा, तब भी धनुष ने एक निर्माता से मेरी मदद करवाई थी.”

उन्होंने यह भी बताया कि सिम्बु ने भी धनुष के साथ उनके रिश्ते का सम्मान किया और कहा कि वह किसी भी तरह से काम को प्रभावित नहीं करना चाहते. दोनों ने उनकी रचनात्मकता का सम्मान कर पूरा समर्थन दिया.

एमटी/केआर