Mumbai , 30 जून . Maharashtra Government की त्रिभाषी नीति को वापस लिए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदी थोपने वाला Governmentी आदेश वापस नहीं किया गया होता, तो 5 जुलाई की रैली में भाजपा, शिंदे गुट और अजित पवार गुट के लोग भी शामिल होते.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने Monday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “Sunday को, ‘जय Maharashtra’ का नारा हर जगह गूंज उठा. सभी दल जो दलीय मतभेदों को भूलकर शिवसेना के साथ आए. अगर हिंदी थोपने वाला आदेश वापस नहीं लिया गया होता, तो भाजपा, शिंदे गुट और अजीत पवार गुट के लोग भी 5 जुलाई की रैली में शामिल होते. मातृभाषा के प्रति प्रेम किसी भी पार्टी से ऊपर होना चाहिए.”
उन्होंने कहा, “नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है. Government को इसका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए. एक अर्थशास्त्री को शिक्षा समिति में रखा गया है. मैं इतना ही कहूंगा कि अब Government को हिंदी को जबरन थोपने के लिए कोई और कदम नहीं उठाना चाहिए. जब उन्हें लगा कि हम थोड़े बिखरे हुए हैं, तो मराठी विरोधी ताकतें एकजुट हो गईं. हमने उनके फन (जहर) को दबा दिया है. मराठी एकता न बन जाए, इसलिए उन्हें आदेश रद्द करना पड़ा. मिल मजदूरों की समिति ने भी इस मुद्दे पर हमसे मुलाकात की है.”
बता दें कि Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में त्रिभाषी नीति पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए पूर्व योजना आयोग के सदस्य नरेंद्र जाधव की अध्यक्षता में एक समिति के गठन की घोषणा की है. समिति की रिपोर्ट आने तक तीसरी भाषा के रूप में प्राथमिक स्कूलों में हिंदी को लागू करने का आदेश वापस ले लिया गया है.
इससे पहले, राज ठाकरे ने कहा था, “Government ने इससे संबंधित दो Governmentी प्रस्तावों (जीआर) को रद्द कर दिया है. इसे देर से लिया गया ज्ञान नहीं कहा जा सकता, क्योंकि यह अधिरोपण केवल मराठी लोगों के दबाव के कारण वापस लिया गया था. Government हिंदी भाषा को लेकर इतनी अड़ियल क्यों थी और वास्तव में इसके लिए Government पर कौन दबाव बना रहा था, यह रहस्य बना हुआ है.”
–
एफएम/केआर