पुरी, 30 जून . ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ के बाद सरकार और प्रशासन अलर्ट मोड पर काम कर रहा है. इस बीच, ओडिशा के Chief Minister के मुख्य सलाहकार प्रकाश मिश्रा ने भक्तों से रथ यात्रा के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
Chief Minister के मुख्य सलाहकार प्रकाश मिश्रा ने इस भव्य उत्सव में अटूट आस्था दिखाने और भागीदारी के लिए श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने Monday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे यकीन है कि हर कोई आध्यात्मिक माहौल का आनंद ले रहा होगा और भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के दिव्य दर्शन का अवसर प्राप्त कर रहा होगा. यहां भारी भीड़ है, लेकिन हर कोई व्यवस्थित कतार में चल रहा है.”
प्रकाश मिश्रा ने जोर देकर कहा कि घबराहट या अशांति का कोई कारण नहीं है. कहीं भी अराजकता का कोई संकेत नहीं है. सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. रथ यात्रा एक पवित्र आयोजन है और यह सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्था की गई है कि सभी को दर्शन का मौका मिले. मैं सभी श्रद्धालुओं से धैर्य रखने और प्रशासन के साथ सहयोग करने का आग्रह करता हूं.
उन्होंने आगे कहा, “अनुष्ठान निर्धारित समय के अनुसार आगे बढ़ रहा है और रथ खींचने का काम 4 जुलाई तक जारी रहेगा. श्रद्धालुओं को जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है. सभी को अवसर मिलेगा. कृपया शांत रहें और शांतिपूर्वक इस उत्सव का हिस्सा बनें.”
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ पर Chief Minister मोहन चरण माझी ने माफी मांगी थी. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि भगदड़ के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से दिल से माफी मांगता हूं.
इस हादसे के बाद दो अधिकारियों पर गाज गिरी है. डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. पुरी के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) का भी तबादला कर दिया गया है. चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
–
एफएम/एबीएम