New Delhi, 30 जून . भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी Monday को भूटान की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं. सेनाध्यक्ष का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है. यह यात्रा India और भूटान के बीच लंबे समय से चले आ रहे गहरे व विश्वासपूर्ण रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
जनरल उपेंद्र द्विवेदी 2 जुलाई तक भूटान की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना है. यह यात्रा भारत-भूटान के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी और पारस्परिक विश्वास को दर्शाती है. दौरा India की अपने पड़ोसी देश भूटान के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराता है. सेना प्रमुख का यह दौरा दोनों राष्ट्रों के बीच पारंपरिक मित्रता तथा सहयोग को नई ऊर्जा प्रदान करेगा.
इसी वर्ष रॉयल भूटान सेना के मुख्य परिचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग India की आधिकारिक यात्रा पर आए थे. उनकी यात्रा के दौरान India ने भूटान को रक्षा तैयारियों में मदद देने की बात की थी. India द्वारा किए जाने वाले इस सहयोग को लेकर भूटान ने India की सराहना की है.
रॉयल भूटान आर्मी (आरबीए) के मुख्य परिचालन ऑफिसर बट्टू ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एक महत्वपूर्ण मुलाकात की थी. इस दौरान India और भूटान के बीच द्विपक्षीय संबंधों व विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई थी.
वार्ता के दौरान, रक्षा मंत्री ने अपनी राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार तथा India की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति को विशेष महत्व दिया. India की इसी नीति के अनुरूप, भूटान की क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से रक्षा उपकरणों एवं संपत्तियों के प्रावधान किए गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग ने India Government के निरंतर सहयोग की सराहना की थी.
उन्होंने भूटान को उसकी आधुनिक रक्षा क्षमताओं तथा आरबीए के प्रशिक्षण को बढ़ाने में सहायता करने के लिए India को धन्यवाद दिया था. उन्होंने क्षेत्र में शांति और समृद्धि के लिए साझा दृष्टिकोण को साकार करने के उद्देश्य से India के साथ मिलकर कार्य करने की रॉयल भूटान आर्मी की दृढ़ प्रतिबद्धता की भी पुष्टि की थी. अब भारतीय सेना प्रमुख के भूटान दौरे से दोनों देशों के संबंधों को और मजबूती मिलेगी.
–
जीसीबी/एबीएम