लाहौल-स्पीति, 30 जून . Union Minister किरेन रिजिजू Himachal Pradesh की चार दिवसीय यात्रा पर थे. दौरा समाप्त होने पर उन्होंने वहां के लोगों का आभार व्यक्त किया है. रिजिजू Himachal Pradesh में 4 दिवसीय दौरे पर गए, जहां उन्होंने अलग-अलग कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. हिमाचल की यात्रा पूरी होने के बाद किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
किरेन रिजिजू ने अपने 4 दिन के दौरे की कुछ झलकियां एक छोटे से वीडियो के जरिए दिखाईं. इस वीडियो को उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया था. तस्वीरों में हिमाचल के कठिन रास्तों से लेकर वहां की संस्कृति, खान-पान और प्राकृतिक सुंदरता का मिला-जुला एहसास था. रिजिजू अपनी कार से एक ऐसे रास्ते से होकर गुजरे, जो बहुत कठिन था. उनके साथ कार में मोहित चौहान भी थे.
Union Minister ने ‘एक्स’ पर लिखा, “Himachal Pradesh की जनता के प्रति कृतज्ञता एवं आभार. किन्नौर, स्पीति और लाहौल के सीमावर्ती क्षेत्रों का मेरा 4 दिवसीय दौरा समाप्त हो गया है. यह Prime Minister Narendra Modi की उन लोगों और स्थानों तक पहुंचने की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है, जहां पहुंचना मुश्किल है.”
हिमाचल दौरे के समय रिजिजू ने अलग-अलग जगहों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की थी. यात्रा समाप्त होने के बाद रिजिजू ने सभी का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, मंडी Lok Sabha की सांसद कंगना रनौत, स्टार मोहित चौहान, विधायक अनुराधा राणा, पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर, पूर्व विधायक रवि ठाकुर, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों के डीसी और अधिकारीगण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, साधु-संतों, भाजपा कार्यकर्ताओं और Himachal Pradesh के सबसे प्यारे लोगों का मैं विशेष आभार व्यक्त करता हूं.”
लाहौल स्पीति में Union Minister किरेन रिजिजू ने एक संदेश में कहा, “पहाड़ी और आदिवासी इलाकों में भाषा और संस्कृति कमोबेश एक जैसी ही होती है, लेकिन हमारे आदिवासी लोग ‘वन-टू-वन’ रिश्तों में विश्वास करते हैं. यानी उन्हें आपको व्यक्तिगत रूप से जानने की जरूरत होती है.”
–
डीसीएच/केआर