बिहार में बुझने लगी है लालटेन, वक्फ संशोधन कानून पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे : प्रेम कुमार

New Delhi, 30 जून . वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश की राजनीति में घमासान तेज हो गया है. Sunday को Patna में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए केंद्र Government पर कई आरोप लगाए थे. तेजस्वी के आरोपों पर बिहार Government में मंत्री और भाजपा विधायक प्रेम कुमार ने पलटवार करते हुए उनके दावे को झूठ और भ्रामक बताया.

प्रेम कुमार ने समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव जानबूझकर मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. वक्फ संशोधन बिल को संसद में प्रस्तुत किया गया है. यह पूरी तरह से पारदर्शिता लाने के लिए है. इस संशोधन से मुसलमानों की बड़ी आबादी, खासकर महिलाएं, गरीब और विधवाएं लाभान्वित होंगी. जो चंद लोग वक्फ संपत्तियों पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे थे, उनका नियंत्रण अब खत्म होगा.”

उन्होंने यह भी कहा कि मुसलमान अब सच्चाई को समझने लगे हैं और उन्हें गुमराह करना अब आसान नहीं है.

तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी प्रेम कुमार ने टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा था कि महागठबंधन की Government बनते ही इस कानून को कूड़ेदान में डाल देंगे. प्रेम कुमार ने कहा कि तेजस्वी अब मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं. अब उनकी Government बनने वाली नहीं है. बिहार में लालटेन बुझने लगा है, कमल लगातार खिल रहा है. बिहार में हाल ही में हुए उपचुनाव में जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अगली Government नीतीश कुमार और Narendra Modi की होगी. बिहार की जनता महागठबंधन की सच्चाई जान चुकी है.

उन्होंने आगे कहा कि उपचुनाव तो सिर्फ ट्रेलर था, पूरी फिल्म तो आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगी.

बता दें कि Sunday को Patna के गांधी मैदान में ‘वक्फ बचाओ-संविधान बचाओ’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने भाजपा पर बिहार में गरीब, पिछड़े, दलित, अति पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदायों के मताधिकार को छीनने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब और पिछड़े लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाकर उनके मताधिकार को छीनने की कोशिश करेगी.

पीएसके/एबीएम