New Delhi, 30 जून . BJP MP निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर रूस के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया है. निशिकांत दुबे का कहना है कि कांग्रेस को इसके लिए रूस से फंडिंग भी होती थी.
BJP MP ने अपने दावे की पुष्टि के लिए social media हैंडल एक्स पर सीआईए की रिपोर्ट भी साझा की है. उन्होंने दावा किया है कि यह रिपोर्ट यूएस की इंटेलिजेंस एजेंसी ने 2011 में जारी की थी.
निशिकांत दुबे के मुताबिक, “कांग्रेस के बड़े नेता एचकेएल भगत के नेतृत्व में 150 से ज्यादा कांग्रेस के सांसद सोवियत रूस के पैसे पर पलते थे. रूस के एजेंट के तौर पर काम करते थे?”
इसके साथ ही, BJP MP ने तब की मीडिया की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. दावा किया कि तब करीब 16 हजार से ज्यादा आर्टिकल ऐसे थे, जो रूस की तरफ से छपवाए गए थे. उस जमाने में रूसी जासूसी संस्थानों के 1100 लोग हिंदुस्तान में थे. ये नौकरशाही, व्यापारी संगठनों, कम्युनिस्ट पार्टियों और ओपिनियन मेकर को अपने पॉकेट में रखते थे और India की नीति बनाते थे?
उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि कांग्रेस की उम्मीदवार सुभद्रा जोशी ने Lok Sabha चुनाव में उस वक्त जर्मन Government से पांच लाख रुपए लिए थे. हारने के बाद वो इंडो-जर्मन फोरम की अध्यक्ष बनीं.
निशिकांत दुबे ने सवाल किया, “यह देश था या गुलामों, दलालों या बिचौलियों की कठपुतली कांग्रेस इसका जवाब दे, आज इस पर जांच हो या नहीं?”
BJP MP की तरफ से साझा की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि सोवियत संघ भारतीय राजनीति में गुप्त रूप से धन देता था, खासकर कांग्रेस को. मास्को ने सीपीआई और सीपीआई/एम जैसे दलों को भी फंड दिया.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, सोवियत संघ India में राजनयिक, व्यापार, पत्रकारिता और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सक्रिय था. 1,100 से अधिक तकनीशियन और 10,000 पर्यटक सालाना आते थे.
–
एसएचके/केआर