‘सीएम और कानून मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए’, पुरी भगदड़ पर बीजद ने उठाए सवाल

पुरी, 30 जून . पुरी में आयोजित जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ की घटना पर विपक्षी पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) ने राज्य Government पर गंभीर सवाल उठाए हैं. बीजद के उपाध्यक्ष देबी प्रसाद मिश्रा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे के लिए Chief Minister और कानून मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है और उनके इस्तीफे की मांग की है.

देबी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बीजद सुप्रीमो नवीन Patnaयक ने पहले ही भीड़ प्रबंधन को लेकर अपनी चिंता जताई थी, लेकिन Government ने इसे लापरवाही से नजरअंदाज किया, जिसके कारण यह दुखद घटना घटी. उन्होंने आरोप लगाया कि Government के एक साल पूरे होने के बावजूद जगन्नाथ मंदिर की नियमित समितियां सक्रिय नहीं हैं, और सिर्फ अधिकारियों के तबादले और विकास आयुक्त स्तर की जांच से समाधान संभव नहीं है.

उन्होंने कहा, “हम इस मुद्दे पर राजनीति नहीं कर रहे हैं, क्योंकि भगवान जगन्नाथ राजनीति से ऊपर हैं. लेकिन एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में हम यह मांग करते हैं कि मंदिर और रथ यात्रा की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस और सख्त सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, जैसा कि नवीन Patnaयक के कार्यकाल में होता था. यदि हम अपनी मांगें सामने रख रहे हैं, तो Chief Minister और कानून मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं.”

देबी प्रसाद मिश्रा ने यह भी बताया कि भले ही पूर्व Chief Minister नवीन Patnaयक वर्तमान में Mumbai के एक अस्पताल में इलाजरत हैं, उन्होंने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है. मिश्रा ने कहा, “नवीन बाबू ने Mumbai से पीड़ित परिवारों में से एक को स्वयं कॉल कर संवेदना व्यक्त की.”

बीजद नेता ने आगे बताया कि पार्टी के पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय पदाधिकारी पुरी और आसपास के क्षेत्रों में शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर रहे हैं. उन्हें हर संभव सहायता और समर्थन देने के प्रयास हैं.

डीसीएच/केआर