New Delhi, 30 जून . Prime Minister Narendra Modi ने Union Minister भूपेंद्र यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. Prime Minister ने भूपेंद्र यादव की दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की भी कामना की है. इस पर Union Minister ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “Union Minister भूपेंद्र यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. वे सतत विकास को बढ़ावा देने और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूत करने की दिशा में बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं. पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनका जुनून सराहनीय है. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”
इसके बाद भूपेंद्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “आदरणीय Prime Minister Narendra Modi, आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मेरे लिए निरंतर शक्ति और प्रेरणा का स्रोत है. जलवायु को लेकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया गया आपका अथक प्रयास हम सभी को एक सतत और सुरक्षित पृथ्वी के निर्माण के लिए निरंतर प्रेरित करते हैं. मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”
भूपेंद्र यादव पश्चिम बंगाल में हैं. जन्मदिन के मौके पर उन्होंने Monday सुबह कोलकाता में कालीघाट के काली मंदिर में मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. तस्वीरें साझा करते हुए भूपेंद्र यादव ने लिखा, “जय मां काली. मां काली से India के निरंतर विकास और सभी भारतवासियों के कल्याण की प्रार्थना की.”
30 जून 1969 को अजमेर में जन्मे भूपेंद्र यादव Rajasthan के अलवर से BJP MP हैं. वो वर्तमान में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री हैं. वर्तमान में वो Rajasthan के चुनाव प्रभारी हैं. भूपेंद्र यादव ने अजमेर के Governmentी कॉलेज से विधि स्नातक की डिग्री प्राप्त की. वो 2021 से 2024 तक श्रम और पर्यावरण मंत्री थे.
2010 में उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया. 2014 में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव का कार्यभार संभाला. भूपेंद्र यादव Rajasthan (2013) और Jharkhand (2014) के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी और Gujarat के प्रभारी थे. वो 2019 के Lok Sabha चुनाव और 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों के प्रभारी थे.
–
डीसीएच/केआर