वाशिंगटन/यरुशलम, 30 जून . इजरायल के Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी राहत मिली है. भ्रष्टाचार के एक मामले में अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बाद इजरायल की अदालत ने Prime Minister नेतन्याहू के खिलाफ सुनवाई को स्थगित कर दिया है. अमेरिकी President ट्रंप ने social media पर खुद एक पोस्ट को साझा करके इसकी पुष्टि कर दी है.
बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ ये मामला पिछले 4 साल से चल रहा है. नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में घूस, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगे हैं. फिलहाल अमेरिकी President ट्रंप की इस मामले को बंद करने की मांग के कुछ घंटों बाद अदालत ने सुनवाई को स्थगित कर दिया है.
यरुशलम की जिला अदालत ने अपनी एक टिप्पणी में कहा कि नेतन्याहू को आगामी दो हफ्ते तक गवाही देने से छूट दी गई है, इसका कारण राजनयिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं बताया गया है. ये आदेश उस निर्णय के दो दिन बाद आया है, जिसमें न्यायाधीश ने Prime Minister की बार-बार की गई सुनवाई टालने की मांग को खारिज कर दिया था.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार मामले को “Political षड्यंत्र बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की. ट्रंप ने लिखा, “इजरायल में नेतन्याहू के साथ जो किया जा रहा है, वो बेहद शर्मनाक है. वो एक युद्ध नायक हैं और उन्होंने ईरान के खतरनाक परमाणु खतरे को खत्म करने के लिए अमेरिका के साथ मिलकर शानदार काम किया.”
डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी, “संयुक्त राज्य अमेरिका इजरायल की रक्षा और उसके समर्थन के लिए हर साल अरबों डॉलर खर्च करता है, जो किसी भी अन्य देश की तुलना में कहीं ज्यादा हैं. हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.” ट्रंप ने ये भी दावा किया कि नेतन्याहू को इस मामले में व्यस्त रखने से गाजा में संघर्ष विराम और बंधकों की रिहाई के प्रयासों में बाधा उत्पन्न होगी, साथ ही ईरान के साथ नाजुक संघर्ष विराम में भी बाधा उत्पन्न होगी.
इस पर बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया. नेतन्याहू ने अपने जवाब में कहा, “एक बार फिर धन्यवाद, डोनाल्ड ट्रंप. हम सब मिलकर मिडिल ईस्ट को फिर से महान बनाएंगे.”
–
डीसीएच/केआर