जकार्ता, 29 जून . इंडोनेशिया में भारतीय दूतावास ने Sunday को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें India के रक्षा सलाहकार (डिफेंस अताशे) कैप्टन शिव कुमार के हालिया सेमिनार में दिए गए बयान को “गलत संदर्भ में” पेश किया गया था.
दूतावास ने स्पष्ट किया कि कैप्टन शिव कुमार के वक्तव्य को संदर्भ से हटाकर, तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया, जबकि उनका मूल उद्देश्य भारतीय सशस्त्र बलों की लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नागरिक नेतृत्व के प्रति प्रतिबद्धता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की रणनीति को रेखांकित करना था.
यह सेमिनार इंडोनेशियाई वायुसेना विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था, जिसका उद्देश्य India की सैन्य व्यवस्था और कुछ पड़ोसी देशों की व्यवस्था के बीच संरचनात्मक अंतर को समझाना था.
दूतावास ने कहा कि भारतीय सेना पूरी तरह से नागरिक नेतृत्व के अधीन काम करती है, जो भारतीय लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है.
बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कैप्टन शिव कुमार द्वारा अन्य देशों का उल्लेख केवल तुलनात्मक उद्देश्य से किया गया था और उसका आशय किसी देश की आलोचना करना नहीं था.
यह सफाई ऐसे समय में आई है, जब India अपनी रक्षा क्षमताओं के आधुनिकीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है और वैश्विक मंच पर उसकी रणनीतिक भूमिका को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
दूतावास ने यह भी संकेत दिया है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेमिनार की अन्य प्रमुख बातों से संबंधित अधिक जानकारी आने वाले दिनों में सार्वजनिक की जा सकती है.
उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले के जवाब में India ने Pakistan और पीओके में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया था. इसके साथ ही, Pakistan में कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए थे.
–
डीएससी/एबीएम/एकेजे