सूरत में ‘मध्य प्रदेश में निवेश के अवसर’ पर इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन, प्रमुख व्यापारी हुए शामिल

सूरत, 29 जून . Madhya Pradesh Government ने राज्य में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Gujarat के सूरत में ‘Madhya Pradesh में निवेश के अवसरों पर इंटरएक्टिव सेशन’ का आयोजन किया. Madhya Pradesh के Chief Minister मोहन यादव ने शहर के प्रमुख व्यापारियों के साथ विस्तृत चर्चा की. बैठक का मुख्य उद्देश्य टेक्सटाइल्स, केमिकल और इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में सूरत के कारोबारियों को निवेश के लिए आमंत्रित करना था.

एमएसएमई Madhya Pradesh और Madhya Pradesh औद्योगिक विकास निगम (एमपीडीसी) के सहयोग से आयोजित इस समिट में Chief Minister ने सूरत के व्यापारियों को Madhya Pradesh में उपलब्ध निवेश के अवसरों और Government द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी Government व्यापारियों को निवेश के लिए अनुकूल माहौल, सरल अनुमति प्रक्रिया और आधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सूरत के व्यापारी समुदाय ने इस समिट को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी. कई कारोबारियों ने Madhya Pradesh में निवेश की संभावनाओं पर विचार करने की बात कही. उनका मानना है कि यदि Madhya Pradesh Government व्यापार के लिए और अधिक सुविधाएं और अनुमति प्रक्रिया में सरलता प्रदान करती है, तो सूरत के कई बड़े उद्योगपति वहां निवेश के लिए तैयार होंगे.

शहर के प्रमुख व्यवसायी आशीष Gujaratी ने कहा, “सूरत के कपड़ा उद्योग का देश में एक मजबूत इको सिस्टम है. देश का लगभग 65 प्रतिशत मानव निर्मित कपड़ा सूरत में ही उत्पादित होता है. सूरत के इस अनुभव और विशेषज्ञता का लाभ उठाकर Madhya Pradesh में एक मजबूत टेक्सटाइल उद्योग स्थापित किया जा सकता है. हम Madhya Pradesh Government के इस प्रयास की सराहना करते है और उनके सकारात्मक पहल का स्वागत करते हैं.”

सूरत के लूम्स कारोबारी अशोक जीरावाला ने कहा, “Gujarat के लोग व्यापार के मामले में हमेशा से अग्रणी रहे हैं. आज Gujaratी व्यापारी दुनिया भर में अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं. Madhya Pradesh में भी व्यापार की अपार संभावनाएं हैं, और यदि Government सही दिशा में सहयोग करे, तो यहां निवेश निश्चित रूप से संभव है.”

साउथ Gujarat चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख निखिल मद्रासी ने समिट को उपयोगी बताते हुए कहा, “Chief Minister मोहन यादव के साथ हमारी चर्चा बहुत सार्थक रही. हमने उन्हें सूरत के व्यापक औद्योगिक नेटवर्क, यहां की पूंजी और उद्यमी भावना के बारे में बताया. यदि Madhya Pradesh Government बेहतर बुनियादी ढांचा और सुविधाएं प्रदान करती है, तो सूरत के कई उद्योगपति वहां निवेश के लिए तैयार हैं.”

सूरत के फार्मा कारोबारी हेतुल मेहता ने कहा, “हमें लगता है कि Madhya Pradesh में निवेश की अपार संभावनाएं हैं. हमें राज्य में अपने कारोबार को विस्तार देना चाहिए जिससे लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और हम विकसित India के लक्ष्य के तरफ कदम बढ़ाएंगे.”

इस समिट ने Madhya Pradesh और सूरत के बीच व्यापारिक सहयोग की नई संभावनाओं को रेखांकित किया. राज्य Government का यह प्रयास न केवल राज्य में निवेश को बढ़ावा देगा, बल्कि सूरत और Madhya Pradesh के बीच आर्थिक संबंधों को भी मजबूत करेगा. व्यापारियों का मानना है कि Madhya Pradesh में निवेश से दोनों राज्यों को पारस्परिक लाभ होगा और यह क्षेत्रीय विकास को नई दिशा देगा.

एकेएस/एकेजे