ममता महिला सुरक्षा की बात कहकर सत्ता में आईं, अब अत्याचार हो रहा है : नलिन कोहली

New Delhi, 29 जून . कोलकाता गैंगरेप मामले में टीएमसी विधायक मदन मित्रा के विवादित बयान को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया.

समाचार एजेंसी से बात करते हुए भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण और बहुत ही निंदनीय बात है कि जिसके साथ उत्पीड़न हुआ है, वह महिला जो एक विक्टिम है, उसके ऊपर ही प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि आप वहां क्यों गए, आपने ऐसा क्यों किया? जबकि, प्रश्न यह होना चाहिए कि वहां पर एक व्यक्ति के मन में यह कैसे आ गया कि वह एक महिला के साथ इस प्रकार का उत्पीड़न कर सकता है, वह व्यक्ति टीएमसी पार्टी से जुड़ा हुआ है. राज्य में एक महिला Chief Minister है. सत्ता में आने से पहले ममता बनर्जी ने अपनी पूरी Political लड़ाई महिलाओं की सुरक्षा पर लड़ी थी. मां, माटी और मानुष की बात की थी.”

उन्होंने कहा, बंगाल में आज महिलाओं के साथ क्या हो रहा है? गांव-गांव में महिलाओं के साथ अत्याचार की बात हो रही है, गैंगरेप हो रहे हैं. जो लोग इसे अंजाम दे रहे हैं, वे कहीं न कहीं टीएमसी से जुड़े हुए हैं. यह एक बार नहीं, बल्कि अनेक बार हो चुका है. इस घटना में भी यह बात सामने आई, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, एक नेता इस प्रकार की सोच रखता है. इस घटना पर कोई बहाना न बनाया जाए, बल्कि दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. मामले की जांच कर रही एजेंसियों को पूरा सहयोग करना चाहिए, जिससे कि सच्चाई बाहर आए.”

दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘आम आदमी पार्टी’ के प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की सोच 10 साल पहले ही स्पष्ट हो चुकी थी, जब उन्होंने राजपथ पर धरना दिया था. धरने के दौरान उन्होंने कहा था कि मैं अराजक हूं, ऐसे में उनकी पूरी मानसिकता ही अराजकतावाद की है. उन्होंने अपनी यह सोच देश और दुनिया को बताई. आज गोपाल राय कह रहे हैं कि हम Prime Minister आवास पर कब्जा कर लेंगे. यह वही अराजक मानसिकता है. केजरीवाल ने जो कहा, गोपाल राय उसी को दोहरा रहे हैं.”

एससीएच/एबीएम