New Delhi, 29 जून . दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘आम आदमी पार्टी’ के प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने Sunday को निशाना साधा. उन्होंने आप नेताओं की सोच को देश विरोधी बताया.
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “दिल्ली का हर जनमानस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और Chief Minister रेखा गुप्ता के साथ है. गोपाल राय का यह बयान कि वह प्रधानमंत्री कार्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं, स्पष्ट दर्शाता है कि अरविंद केजरीवाल, ‘आप-दा’ और गोपाल राय की सोच एक राष्ट्र विरोधी और अलोकतांत्रिक सोच है. इसी सोच के खिलाफ दिल्ली की जनता ने वोट किया था और बताया था कि उन्हें यह सोच नहीं चाहिए. उनके बयान से स्पष्ट होता है कि पार्टी का चरित्र और चाल देश और लोकतंत्र विरोधी है. जैसे दिल्ली की जनता ने उन्हें सबक सिखाया है, वैसे ही दिल्ली के अलग-अलग जगहों से उनकी बची हुई जमीन भी जाने वाली है.”
देश के करीब 95 करोड़ लोगों के किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना से लाभान्वित होने की प्रदीप भंडारी ने तारीफ की. उन्होंने कहा, “यह प्रधानमंत्री मोदी का ‘नेशन फर्स्ट’ और ‘पीपल फर्स्ट’ गवर्नेंस मॉडल है, जो ‘विकसित भारत 2047’ की नींव रखता है, उसकी सफलता है. दुनियाभर में आईएलओ से लेकर तमाम वैश्विक संगठन प्रधानमंत्री मोदी के सोशल वेलफेयर मॉडल की चर्चा कर रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस ने इतने सालों तक देश से गरीबी हटाओ की बात की, लेकिन गरीब को गरीब ही रखा, वहीं, पीएम मोदी ने गरीब की जिंदगी को बेहतर करने के लिए तमाम सोशल वेलफेयर स्कीम चलाई.”
उन्होंने कोलकाता की घटना पर कहा, “ममता बनर्जी की सरकार पीड़ित नहीं, बल्कि आरोपी के साथ खड़ी दिखाई देती है. आरोपी टीएमसी का नेता पाया जाता है. वहीं, बंगाल का प्रशासन सबूतों को मिटाने का प्रयास करता है. आगामी चुनाव में महिला विरोधी सरकार को सबक मिलेगा.”
–
एससीएच/एबीएम