‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का दिया मंत्र : ओपी चौधरी

रायपुर, 29 जून . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आत्मनिर्भर India का मंत्र देशवासियों को दिया. उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की.

‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi सिर्फ Government चलाने या राजनीति करने की मानसिकता से काम करने वाले राजनेता नहीं हैं, बल्कि वह राष्ट्र निर्माण की दृष्टि से काम करते हैं. उन्होंने India को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने का विजन रखा है, जिसका लक्ष्य 2047 तक ‘विकसित भारत’ बनाना है.

उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में Prime Minister की बातें हमेशा राष्ट्र की एकता और निर्माण की दिशा में गहरी सोच को दर्शाती हैं. एक ही संवाद में जब वे बोडोलैंड से लेकर Gujarat, कर्नाटक, तेलंगाना से लेकर देश के हर कोने का उल्लेख करते हैं, तो वे विविधता में एकता को बल देते हैं. वह न केवल एक राजनेता हैं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के व्यापक दृष्टिकोण के साथ कार्य करने वाले युगपुरुष हैं. वे कभी India की सांस्कृतिक धरोहर ‘योग’ को वैश्विक पहचान दिलाते हैं, तो कभी युवाओं को ‘फिट रहो, आगे बढ़ो’ का संदेश देकर देश में सकारात्मकता के साथ समाज के हर वर्ग को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में जोड़ते हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के विचारों को सुनना और आत्मसात करना हम सभी के लिए गर्व की बात है.

एक social media पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आज रायपुर के कंधकोट भवन (प्रियदर्शनी नगर) में Prime Minister Narendra Modi के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का श्रवण अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा. Prime Minister ने योग, पर्यावरण संरक्षण और आपातकाल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए. विश्व पर्यावरण के संदर्भ में उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की अनिवार्यता पर भी जोर दिया. साथ ही, अपने संवाद में उन्होंने आज महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार पारंपरिक और हस्तशिल्प उत्पादों की सराहना कर जनमानस को प्रेरित भी किया. ‘मन की बात’ कार्यक्रम हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और नई ऊर्जा प्रदान करता है.

डीकेएम/एकेजे