Mumbai , 29 जून . Maharashtra भाजपा के वरिष्ठ नेता राम कदम ने कोलकाता गैंगरेप मामले में प्रदेश की टीएमसी Government पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में वहां की जनता पर टीएमसी Government ने बहुत जुल्म किए. वहां की जनता ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के गुंडों से परेशान हो चुकी है. वहां की जनता सारे जुल्म का बदला आगामी विधानसभा चुनाव में लेगी.
Sunday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा नेता ने कहा कि ममता बनर्जी खुद को सुपर पावर न समझें. जनता सबकुछ देख रही है. चुनाव में जनता टीएमसी Government को सत्ता से बाहर करने का काम करेगी.
कोलकाता गैंगरेप मामले में टीएमसी नेताओं के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि सभी नेताओं की मिलीभगत है. चुन-चुनकर विरोधियों को निशाना बनाया जा रहा है. ममता की Government में जनता त्रस्त है. मुझे लगता है कि जनता विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है और चुनाव में जनता ममता बनर्जी की Government को सत्ता से बेदखल करेगी. पश्चिम बंगाल में President शासन की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जनता ममता बनर्जी की दुकान बंद कर देगी.
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता ने कहा कि ओवैसी के किसी भी बयान पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकता हूं. उन्हें मालूम नहीं है कि उन्हें क्या बोलना है. एक विशेष वर्ग को खुश करने का उनका अपना तरीका है. ओवैसी ने social media पर पोस्ट कर दावा किया था कि निर्वाचन आयोग बिहार में गुप्त तरीके से एनआरसी लागू कर रहा है.
Maharashtra में भाषा विवाद को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे Maharashtra के Chief Minister थे, तब उन्होंने खुद एक समिति बनाई थी और छोटे बच्चों पर हिंदी थोपने का फैसला किया था. हम किसी भी भाषा के खिलाफ नहीं हैं. हम सभी का सम्मान करते हैं. इसे जबरदस्ती क्यों थोपा जा रहा है. Chief Minister देवेंद्र फडणवीस की Government ने फैसला लिया है कि छात्र अपनी इच्छा के अनुसार, भाषा का चयन कर सकते हैं.
–
डीकेएम/एबीएम