भारत फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनने की दिशा में बढ़ रहा है : अरविंद गुप्ता

जम्मू, 29 जून . Prime Minister Narendra Modi के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 123वें एपिसोड को जम्मू सहित पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ सुना गया. जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंद गुप्ता ने स्थानीय लोगों और युवाओं के साथ मिलकर यह कार्यक्रम सुना. अपने संबोधन में Prime Minister ने आपातकाल का जिक्र किया और देशवासियों को पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई और उपPrime Minister बाबू जगजीवन राम के ऑडियो सुनाए, जो आपातकाल से संबंधित थे.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम 10 साल से देशवासियों को प्रेरित कर रहा है और इसे मील का पत्थर माना जा रहा है. पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, आपातकाल के दौरान कांग्रेस द्वारा संविधान पर अत्याचार, और धार्मिक यात्राओं जैसे अमरनाथ, चारधाम, और कांवड़ यात्रा पर चर्चा की. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने वालों की सराहना की और युवाओं से स्टार्टअप उपलब्धियां ‘मन की बात’ वेबसाइट पर साझा करने की अपील की.

गुप्ता ने सामाजिक सुरक्षा में India के विश्व में दूसरे स्थान और अर्थव्यवस्था के चौथे स्थान पर पहुंचने को गर्व का विषय बताया. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद India फिर से ‘सोने की चिड़िया’ बनने की दिशा में बढ़ रहा है और 2047 तक विकसित India का लक्ष्य प्राप्त होगा. कोरोना काल में भी पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को संभाला और अन्य देशों की मदद की. पीएम की योजनाओं से गरीबों, वंचितों और किसानों को लाभ मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी लगातार अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात से युवाओं को प्रेरित करते हैं. यह कार्यक्रम अपने-आप में एक मिसाल है जिसने 123 एपिसोड पूरे किए.

डीकेएम/एकेजे