Patna, 29 जून . लोजपा (रामविलास) प्रमुख और Union Minister चिराग पासवान ने सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के मामले में India की उपलब्धि को सराहा है. India के दूसरे पायदान पर पहुंचने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि India धीरे-धीरे कई क्षेत्रों में विश्व के मापदंड से देखा जाए तो ऊंचे पायदान पर पहुंचा है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और कई बड़े लक्ष्य को लेकर अग्रसर हैं.
Patna में पत्रकारों से बातचीत में Union Minister चिराग पासवान ने कहा कि 2047 तक India को विकसित बनाने के लक्ष्य के साथ हम सब आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में Prime Minister मोदी के नेतृत्व में और कई उपलब्धियां हम लोग हासिल करेंगे.
बिहार की राजधानी Patna के गांधी मैदान में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में आयोजित रैली को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि विरोध करने का सबको हक है. उनका जो आक्रोश है, उसका सम्मान भी करते हैं.
उन्होंने कहा कि इस बिल को लेकर हम लोगों की भी चिंताएं थीं. जितने संशोधन भी हम लोगों द्वारा जेपीसी के समक्ष रखे गए, उन्हें स्वीकार किया गया. जिस तरह से इस कानून में संशोधन किया गया है, वह गरीबों के हक में है.
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इन संशोधनों को पढ़ेगा और समझेगा, वह जानेगा कि किस तरीके से गरीब मुसलमानों को शक्ति देने की सोच के साथ इसमें बदलाव किया गया है. इसके बावजूद अगर कुछ लोगों को शिकायत है तो अपनी बातों को वे Government के समक्ष रख ही रहे हैं. भविष्य में अगर लगेगा तो उस पर चर्चा होगी.
उन्होंने पश्चिम बंगाल में सामूहिक दुष्कर्म को लेकर कहा कि पीड़िता को ही दोषी ठहराया जाएगा तो कैसे न्याय मिलेगा? यह उन नेताओं की मानसिकता को भी सामने लाती है, जिसमें महिलाओं को ही गलत ठहराया जाता है.
–
एमएनपी/एबीएम