देहरादून, 29 जून . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी में Sunday सुबह बादल फटने के कारण मची तबाही पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सुबह उत्तरकाशी में बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे वहां काम कर रहे 29 लोग फंस गए. राहत और बचाव कार्य के बाद अब तक दो शव बरामद किए गए हैं.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने Sunday को मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तरकाशी में सुबह बड़ा भूस्खलन हुआ और वहां काम कर रहे 29 लोग इसकी चपेट में आ गए. 20 लोगों को बचा लिया गया है और दो शव भी बरामद किए गए हैं. मौके पर राहत और बचाव अभियान जारी है. आपदा प्रबंधन विभाग और प्रशासन के लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.
सीएम धामी ने कहा, “उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों को अगले दो महीने अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि जो भी जरूरत के काम हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. खराब मौसम के मद्देनजर अगले 24 घंटे के लिए चारधाम यात्रा को भी रोका गया है. जैसे ही मौसम ठीक होगा और जो भी श्रद्धालु और यात्री आए हैं, उन्हें वहां से बाहर निकालने का काम किया जाएगा. सभी की सुरक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है.”
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से यात्रा न करने की अपील की है. उन्होंने कहा, “आम जनता से हमारा यही कहना है कि उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. जब तक मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की तरफ से कोई सूचना न आए, वो अपनी यात्रा को स्थगित रखें. जैसे ही मौसम ठीक होगा, उन्हें आगे की यात्रा के बारे में अपडेट दी जाएगी.”
उन्होंने कहा, “हर साल हमें आपदा का सामना करना पड़ता है. कभी वह लैंडस्लाइड के रूप में आती है, तो कभी बादल फटने जैसी घटनाएं होती हैं. इसलिए हमारे यहां इसरो इनोवेशन करने के लिए आ रहा है और हम उनका स्वागत करते हैं. मुझे उम्मीद है कि यहां होने वाले इस सम्मेलन से ‘अमृत’ निकलेगा, जो पूरे भारत के काम आएगा.”
इस बीच, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों (30 जून, दोपहर 12:16 तक) में चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, और उत्तरकाशी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है. इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है.
–
एफएम/एबीएम