पुरी, 29 जून . Odisha के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ की घटना पर माझी Government ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है.
वहीं, पुरी के जिला कलेक्टर और Police अधीक्षक (एसपी) का भी तबादला कर दिया गया है. चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है. वहीं, पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा, Odisha Government ने जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसकी जानकारी Sunday को सीएम मोहन चरण माझी के कार्यालय ने दी.
Chief Minister कार्यालय ने सीएम मोहन माझी के हवाले से बताया, ”इस घटना से अत्यंत दुखी और व्यथित हैं. Chief Minister ने व्यक्तिगत रूप से इस घटना के लिए राज्य Government की ओर से खेद व्यक्त किया है. Chief Minister ने दिवंगत श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. Chief Minister ने घटना की पूरी प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं. विकास आयुक्त की देखरेख में विस्तृत प्रशासनिक जांच के आदेश दिए हैं.”
सीएमओ ने आगे बताया, ”पुरी के जिला मजिस्ट्रेट और एसपी का भी तबादला कर दिया गया है. चंचल राणा को नया जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. Chief Minister ने कहा कि महाप्रभु की रथ यात्रा हमारे ओड़िया राज्य का गौरव है. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”
इससे पहले भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़ पर Chief Minister मोहन चरण माझी ने दुख जताया. उन्होंने भगदड़ को लेकर माफी मांगी और कहा कि भगदड़ के कारण हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं सभी जगन्नाथ भक्तों से दिल से माफी मांगता हूं.
बता दें कि पुरी में रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई दुखद भगदड़ में करीब तीन लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं, प्रभाती दास और बसंती साहू, शामिल हैं. इसके अलावा, 70 वर्षीय प्रेमकांत मोहंती की भी भगदड़ में जान गई है. तीनों खुरदा जिले के रहने वाले थे और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे.
–
एसके/एबीएम