गाजा में युद्धविराम के लिए ट्रंप ने बढ़ाया दबाव, हमास से बंधकों को रिहा करने की मांग

वाशिंगटन, 29 जून . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और हमास से गाजा में एक समझौता करने का आग्रह किया है. इस समझौते का मकसद 7 अक्टूबर 2023 को अपहरण किए गए शेष बंधकों को वापस लाना है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘ट्रुथ’ सोशल नेटवर्क पर लिखा, “गाजा में समझौता करें. बंधकों को वापस लाएं.”

ट्रंप के इस पोस्ट से ऐसा प्रतीत होता है कि वह इजरायली Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू पर युद्धविराम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए दबाव डाल रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप पहले ही भविष्यवाणी कर चुके हैं कि एक हफ्ते के अंदर इस पर हस्ताक्षर हो जाएंगे. ट्रंप ने इस ‘ट्रुथ’ पोस्ट से पहले बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे आपराधिक मुकदमे की आलोचना की थी. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि इससे गाजा और ईरान के साथ डील करने की कोशिशों को नुकसान पहुंचेगा.

डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि नेतन्याहू के साथ जो हो रहा है, वह भयावह है. ट्रंप ने इजरायली Prime Minister को ‘युद्ध नायक’ बताते हुए कहा कि उन्होंने ईरान के न्यूक्लियर खतरे से छुटकारा दिलाने में अमेरिका के साथ शानदार काम किया है.

ट्रंप ने नेतन्याहू के खिलाफ चल रहे मुकदमे को Political बदले की कार्रवाई बताया है. उन्होंने चेतावनी दी है कि न्याय का यह मजाक ईरान और हमास, दोनों की वार्ता में बाधा डालेगा.

ट्रंप कुछ दिन पहले गाजा पट्टी में युद्धविराम का दावा कर चुके हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए उन लोगों से बात की है, जो इस समझौते को सुरक्षित करने की कोशिश में शामिल हैं.

7 अक्टूबर 2023 को इजरायल के नोवा फेस्टिवल में हमास ने अचानक हमला किया था, जिसमें करीब 1,200 लोग मारे गए. इसके साथ ही 251 लोगों को बंधक बना लिया गया. हालांकि, हफ्तों की कोशिशों के बाद कई बंधकों को रिहा किया गया. वहीं, इजरायली सेना की कार्रवाई में भी कई बंधकों को सुरक्षित वापस लाने में सफलता मिली.

आरएसजी/एबीएम