New Delhi, 29 जून . Prime Minister Narendra Modi ने मन की बात के 123वें एपिसोड के दौरान देश की दो उपलब्धियों का ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ और ‘अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा सराहना किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने आंखों में होने वाली बीमारी ट्रेकोमा के बारे में बताया और कहा कि अब India ‘ट्रेकोमा मुक्त देश’ बन चुका है.
पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा, “मैं आपको देश की दो ऐसी उपलब्धियों के बारे में बताना चाहता हूं, जो आपको गर्व से भर देंगी. इन उपलब्धियों की चर्चा वैश्विक संस्थाएं कर रही हैं. डब्ल्यूएचओ यानी ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ और ‘आईएलओ’ यानी अंतरराष्ट्रीय लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने देश की इन उपलब्धियों की भरपूर सराहना की है. पहली उपलब्धि तो हमारे स्वास्थ्य से जुड़ी है. आप में से बहुत से लोगों ने आंखों की एक बीमारी ट्रेकोमा के बारे में सुना होगा. ये बीमारी बैक्टीरिया से फैलती है. एक समय था, जब ये बीमारी देश के कई हिस्सों में आम थी. ध्यान नहीं दिया जाए तो इस बीमारी से धीरे-धीरे आंखों की रोशनी तक चली जाती थी.”
उन्होंने कहा, “हमने संकल्प लिया कि ट्रेकोमा को जड़ से खत्म करेंगे और मुझे आपको ये बताते हुए बहुत खुशी है कि ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ यानी डब्लूएचओ ने India को ‘ट्रेकोमा फ्री’ घोषित कर दिया है. अब India ट्रेकोमा मुक्त देश बन चुका है. ये उन लाखों लोगों की मेहनत का फल है, जिन्होंने बिना थके, बिना रुके, इस बीमारी से लड़ाई लड़ी. ये सफलता हमारे हेल्थ वर्कर की है. ‘स्वच्छ India अभियान’ से भी इसे मिटाने में बड़ी मदद मिली है. ‘जल जीवन मिशन’ का भी इस सफलता में बड़ा योगदान रहा है.”
Prime Minister ने आगे कहा, “आज जब घर-घर नल से साफ पानी पहुंच रहा है, तो ऐसी बीमारियों का खतरा कम हो गया है. ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ डब्ल्यूएचओ ने भी इस बात की सराहना की है कि India ने बीमारी से निपटने के साथ-साथ उसके मूल कारणों को भी दूर किया है.”
पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय लेबर ऑर्गेनाइजेशन की हालिया रिपोर्ट के बारे में भी मन की बात में बताया. उन्होंने कहा, “आज India में ज्यादातर आबादी किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा लाभ का फायदा उठा रही है और अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय लेबर ऑर्गेनाइजेशन- आईएलओ की बड़ी अहम रिपोर्ट आई है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि India की 64 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को अब कोई न कोई सामाजिक सुरक्षा लाभ जरूर मिल रहा है. सामाजिक सुरक्षा- ये दुनिया की सबसे बड़ी कवरेज में से एक है. आज देश के लगभग 95 करोड़ लोग किसी न किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ पा रहे हैं, जबकि 2015 तक 25 करोड़ से भी कम लोगों तक Governmentी योजनाएं पहुंच पाती थी.”
उन्होंने कहा, “India में स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक सुरक्षा तक, हर क्षेत्र में देश परिपूर्णता की भावना से आगे बढ़ रहा है. ये सामाजिक न्याय की भी उत्तम तस्वीर है. इन सफलताओं ने एक विश्वास जगाया है कि आने वाला समय और बेहतर होगा. हर कदम पर India और भी सशक्त होगा.”
–
एफएम/केआर