कैप्टन शुभांशु शुक्ला की पीएम मोदी से बातचीत पर परिवार में खुशी की लहर

Lucknow, 28 जून . भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई, जब उन्हें पता चला कि उनके बेटे ने Prime Minister Narendra Modi से बात की. इस बातचीत में Prime Minister मोदी ने शुभांशु का हौसला बढ़ाया और देश की ओर से शुभकामनाएं दी. यह क्षण शुक्ला परिवार के लिए गर्व और सम्मान का पल बन गया.

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “Prime Minister ने मेरे बेटे को आशीर्वाद दिया, उसका हौसला बढ़ाया और देश की ओर से उसे शुभकामनाएं दीं. यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है.”

उन्होंने आगे कहा कि Prime Minister का यह कदम न केवल शुभांशु के लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए प्रेरणादायक है. यह बातचीत परिवार के लिए एक यादगार लम्हा बन गया, जो हमेशा हमारे दिलों में बसा रहेगा.

शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने भी इस बातचीत पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “Prime Minister मोदी ने हमारे बेटे से बात की और उसे ढेरों आशीर्वाद दिए. यह देखकर हमें बहुत खुशी हुई. उन्होंने बहुत सारी बातें साझा कीं और शुभांशु से विस्तृत बातचीत की, कई सवाल पूछे. यही वो गुण हैं जो Prime Minister मोदी को इतना खास बनाते हैं.”

आशा शुक्ला ने कहा कि Prime Minister मोदी की सादगी और उनके द्वारा दिखाई गई आत्मीयता ने पूरे परिवार को गौरवान्वित किया.

शुभांशु के रिश्तेदार आशीष दीक्षित ने भी इस पल को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा, “जब Prime Minister मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बात की, तो पूरा परिवार खुशी से भर गया. यह हमारे लिए गर्व का क्षण है.”

उन्होंने कहा कि शुभांशु बचपन से ही मेहनती और देशभक्ति की भावना से भरे हुए थे. शुभांशु की मेहनत और लगन ने न केवल परिवार का, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है.

एकेएस/पीएसके