Bhopal , 28 जून . Madhya Pradesh की राजधानी Bhopal में 90 डिग्री मोड़ वाले पुल निर्माण मामले में प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले में कुल आठ इजीनियरों पर कार्रवाई की गई है.
सीएम मोहन यादव ने दो चीफ इंजीनियर (सीई) सहित सात इंजीनियरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं, एक सेवानिवृत्त एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी.
Chief Minister मोहन यादव ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया, “ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही का मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर लो.नि.वि. के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. एक सेवानिवृत्त एसई के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी. इस प्रोजेक्ट में आरओबी का त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसल्टेंट, दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है. आरओबी में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गई है. सुधार के बाद ही आरओबी का लोकार्पण किया जाएगा.”
बता दें कि राजधानी के ऐशबाग इलाके में एक पुल बनाया गया है जो कई सालों में तैयार हुआ है और इस पर लगभग 18 करोड़ का खर्च आया है. इस पुल का एक मोड़ ऐसा है जो 90 डिग्री के कोण पर है. इसके चलते बड़ी तादाद में हादसों की आशंका को जन्म देता है. लोकार्पण से पहले ही यह पुल विवाद में आ गया था. इस मामले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने Government पर हमले बोले थे.
Chief Minister मोहन यादव ने इस मामले को गंभीरता से लिया था और जांच समिति बनाई थी. उसकी रिपोर्ट के आधार पर Saturday की रात को यह कार्रवाई की गई है. इस पुल के निर्माण में हुई तकनीकी गड़बड़ी को लेकर Government और निर्माण एजेंसी से लेकर लोक निर्माण विभाग भी सवालों के घेरे में था.
–
एसएनपी/पीएसके/डीएससी