![]()
कटरा, 28 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने वंदे India एक्सप्रेस और चिनाब ब्रिज को जम्मू-कश्मीर के विकास में गेम-चेंजर करार दिया. उन्होंने कहा कि चिनाब नदी पर बना यह पुल, जो दुनिया का एक अजूबा है और वंदे India ट्रेन ने कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़कर न केवल आवागमन को आसान किया, बल्कि आर्थिक समृद्धि के नए द्वार भी खोले हैं.
सांसद बृजलाल ने बताया कि वंदे India एक्सप्रेस की मांग इतनी अधिक है कि उनकी संसदीय समिति को श्रीनगर जाने के लिए 15-20 दिन पहले बुकिंग के बावजूद सीटें नहीं मिलीं.
उन्होंने कहा, “मैं अपनी समिति के साथ वंदे India से श्रीनगर जाना चाहता था, लेकिन भारी बुकिंग के कारण सांसदों को भी सीटें नहीं मिलीं. यह दर्शाता है कि यह ट्रेन कितनी लोकप्रिय और महत्वपूर्ण है.”
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय Prime Minister Narendra Modi को देते हुए कहा कि पीएम मोदी ने ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ के नारे को साकार किया है.
BJP MP ने कहा कि वंदे India और चिनाब ब्रिज ने कश्मीर के मशहूर उत्पादों जैसे सेब, बादाम और अखरोट को देश-विदेश के बाजारों तक तेजी से पहुंचाने की राह आसान की है. पहले इन उत्पादों के खराब होने का खतरा रहता था, लेकिन अब रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम के कारण ये उत्पाद समय पर बाजारों में पहुंच रहे हैं. इससे कश्मीर के लोगों को आर्थिक लाभ होगा और उनकी आजीविका में सुधार आएगा. साल 2019 से पहले की Governmentों ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, लेकिन अब पिछले छह वर्षों में जम्मू-कश्मीर में विकास की तस्वीर बदल गई है. यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक नई शुरुआत है, जो क्षेत्र के विकास में योगदान दे रही है.
सांसद बृजलाल ने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र Government की सख्त नीति की भी सराहना की. उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब आतंकवादियों ने सैनिकों पर हमला किया, तो पूरे देश ने एकजुट होकर बदले की मांग की थी. धर्म के आधार पर आतंकियों ने निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया. Prime Minister मोदी ने घोषणा की कि अगर Pakistan आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है, तो India करेगा, और हमने ऐसा किया. हमने Pakistan और पीओके के अंदर नौ आतंकी शिविरों को नष्ट कर दिया, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शिविर भी शामिल थे. हमने वैश्विक मंचों पर भी Pakistan को बेनकाब करने का काम किया है.
–
एकेएस/एकेजे