![]()
Patna, 28 जून . ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस शासित पश्चिम बंगाल में राजधानी कोलकाता के लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म की घटना सामने आने और तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान पर भाजपा हमलावर है.
बिहार Government के मंत्री प्रेम कुमार ने समाचार एजेंसी से कहा, “सबसे बड़ी बात कार्रवाई करने की है. घटनाएं और दुर्घटनाएं होती हैं, लेकिन इसके बाद कार्रवाई होनी चाहिए. इस समय पश्चिम बंगाल की हालत लालू यादव के बिहार के समय से भी बुरी है. बिहार में राजद के समय जैसा हाल था, उससे बुरी हालत में आज बंगाल है. वहां पर अपराधियों के अंदर भय और डर खत्म हो गया. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. वहीं, Government द्वारा उनपर त्वरित कार्रवाई नहीं की जा रही है. अगर Government त्वरित कार्रवाई करती तो किसी को अपराध करने की हिम्मत नहीं होती.”
उन्होंने कहा, “पूरे देश में अगर कहीं ज्यादा अपराध हो रहा है, तो वह बंगाल है. वहां पर लगातार घटनाएं हो रही हैं. Government की तरफ से उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. आज अगर बिहार में कोई आपराधिक घटना हो रही है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है. बिहार में अपराधियों को सजा मिल रही है.”
BJP MP धर्मशीला गुप्ता ने ममता Government पर निशाना साधते हुए कहा, “मुझे आश्चर्य होता है कि जिस राज्य की Chief Minister स्वयं महिला है, वह स्वयं महिलाओं का बलात्कार और निर्मम हत्या करवा रही है. यह लोकतंत्र और मातृशक्ति की हत्या है. वहीं, उनके सांसद कल्याण बनर्जी विवादित बयान दे रहे हैं. तृणमूल के जितने भी नेता हैं, उन्होंने गुंडे पाल रखे हैं. उनकी राजनीति उसी पर चल रही है. वहां पर लोकतंत्र और नारी शक्ति का अपमान हो रहा है.”
उन्होंने कहा, “सीएम का नाम सिर्फ ममता है, उनके अंदर महिलाओं के प्रति ममता नहीं है. उन्हें अपना नाम भी बदलना चाहिए. उन्हें Chief Minister पद से इस्तीफा देना चाहिए.”
उल्लेखनीय है कि Friday को तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने लॉ कॉलेज में दुष्कर्म की घटना पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि अगर एक दोस्त ही अपने किसी दूसरे दोस्त के साथ रेप करे, तो क्या किया जा सकता है? हर समय किसी भी शैक्षणिक संस्थान में Police को तैनात नहीं किया जा सकता.
अपने बयान पर विवाद बढ़ते देख उन्होंने सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं कभी ऐसे अपराधों का समर्थक नहीं रहा हूं.
–
एससीएच/एकेजे