मेरठ, 28 जून . एआईएमआईएम के प्रवक्ता शादाब चौहान ने Samajwadi Party के मुखिया अखिलेश यादव पर मुसलमानों की अवहेलना का आरोप लगाया है. उन्होंने Saturday को कहा कि सपा प्रमुख को सिर्फ मुसलमानों के वोट की चिंता है.
शादाब चौहान ने Saturday को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि अखिलेश यादव मॉब लिंचिंग, मदरसों और मीट कारोबारियों पर कार्रवाई के मुद्दे पर कभी आंदोलन की बात नहीं करते हैं. लेकिन जब यादव समाज पर कोई कार्रवाई होती है तो वह आंदोलन की बात करते हैं. इसका मतलब मुसलमानों से उनकी कोई हमदर्दी नहीं है, आप (अखिलेश यादव) बस मुसलमानों के वोटों का इस्तेमाल करते आए हैं. जब आजम खान पर कार्रवाई हुई तब भी अखिलेश यादव ने कोई आंदोलन की बात नहीं कही.”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मुसलमान तय कर चुका है कि अखिलेश यादव अहंकार को त्यागकर मुसलमानों को Political हिस्सेदारी नहीं देंगे तो वह दोबारा Chief Minister नहीं बन पाएंगे.
शादाब चौहान ने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वह एक मुसलमान का चेहरा डिप्टी सीएम के लिए घोषित करके दिखाएं. वह ऐसा नहीं करेंगे जबकि वह मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल करते आए हैं, मुसलमान समुदाय अब जागरूक हो चुका है. शादाब चौहान ने समाजवादी के नेताओं को आमने-सामने बहस की चुनौती दी.
आजम खान की पत्नी के “Samajwadi Party से आशा नहीं रहने” के बयान पर शादाब चौहान ने कहा कि जिस पार्टी को आजम खान ने सींचा, आज उसी पार्टी पर उनकी पत्नी को विश्वास नहीं है. गोमती रिवर फ्रंट, आगरा-Lucknow एक्सप्रेस-वे की जांच नहीं की गई. अखिलेश यादव और उनके परिवार के किसी भी सदस्य की जांच नहीं हुए है, लेकिन सारी कार्रवाई आजम खान पर की गई. इस दौरान उन्होंने एक बार भी आंदोलन का जिक्र नहीं किया. अखिलेश यादव को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए, मुस्लिम समाज से कोई हमदर्दी नहीं है.
–
एएसएच/एकेजे