गांधीनगर, 28 जून . Gujarat के Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने शाला प्रवेशोत्सव-कन्या केळवणी महोत्सव (कन्या शिक्षा महोत्सव) के अंतर्गत बच्चों के स्कूल में नामांकन के लिए सुदूर और सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में रात्रि विश्राम करने का संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया है.
ऐसे गांवों में रात्रि ठहराव के दौरान Chief Minister ग्रामीणों के साथ पारंपरिक जनजीवन शैली में ‘खाट बैठक’ आयोजित कर सामूहिक संवाद करने का कार्यक्रम भी आयोजित करते हैं.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने विगत वर्षों के शाला प्रवेशोत्सव के दौरान नर्मदा जिले में Madhya Pradesh की सीमा के निकट और डांग जिले में Maharashtra सीमा के निकट स्थित एक ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि ठहराव कर ग्रामीणों के साथ संवाद बैठक आयोजित की थी और इन गांवों की विकासोन्मुखी जानकारी हासिल की थी.
Chief Minister ने इस वर्ष के शाला प्रवेशोत्सव 2025 के तीसरे दिन Saturday को कच्छ जिले में भारत-Pakistan अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित कुरन गांव में बच्चों का स्कूल में दाखिला कराया. कुरन में शाला प्रवेशोत्सव से पहले Chief Minister Friday को कच्छ पहुंचे. उन्होंने गांव में रात्रि ठहराव किया और ग्रामीणों के साथ रात्रि बैठक आयोजित कर उनसे संवाद-गोष्ठी की.
Chief Minister ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कुरन गांव के लोगों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान प्रशासन और सेना के निर्देशों का पालन करने और सहयोग देने के लिए बधाई दी. उन्होंने ग्रामीणों को जानकारी दी कि Prime Minister Narendra Modi के विशिष्ट विजन के कारण कच्छ के ऐसे सुदूरवर्ती गांवों में भी विकास ने गति पकड़ी है.
उन्होंने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी पार्क रोजगार का बड़ा केंद्र बन गया है. इसके साथ ही, रण उत्सव से कच्छ के ग्रामीण जीवन में आर्थिक उन्नति आई है. स्थानीय विकास कार्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए Government उनके साथ खड़ी है.
उन्होंने Saturday को शाला प्रवेशोत्सव के समापन दिवस की सुबह कुरन गांव के स्कूल में बालवाटिका, आंगनबाड़ी से लेकर कक्षा 9 तक के 104 बच्चों का दाखिला कराया. इस वर्ष के शाला प्रवेशोत्सव में पूरे कच्छ जिले के स्कूलों में 1.34 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन होने जा रहा है. इस अवसर पर Chief Minister ने सरहद के प्रहरी के रूप में पहचाने जाने वाले कुरन गांव में नवनिर्मित प्राथमिक स्कूल का लोकार्पण भी किया.
Chief Minister ने स्कूल में प्रवेश लेने वाले बच्चों के साथ सहज संवाद किया और स्कूल संचालन समिति (एसएमपी) के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर स्कूल और गांव की सुविधाओं, शिक्षा की स्थिति एवं अन्य विकास से जुड़े विषयों पर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और विकसित India के लिए विकसित Gujarat के निर्माण में सहयोग करने की अपील की.
शाला प्रवेश उत्सव को विकास उत्सव बनाते हुए Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कच्छ जिले को 107.60 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी.
–
एबीएम/एएस