गुना, 28 जून . केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की Madhya Pradesh इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने को लेकर कहा है कि कांग्रेस वह पाठशाला है, जहां देश और प्रदेश को बदनाम करना सिखाया जाता है.
उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जिस पार्टी का सिर्फ एक सिद्धांत हो- झूठ बोलना, देश के विरुद्ध हमेशा टिप्पणी करना, देश के भीतर और बाहर, उससे यही उम्मीद की जाएगी. राज्य में कुशासन से सुशासन की Government बनी, उस सुशासन की Government को नीचे दिखाने का काम किया जा रहा है.
कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने प्रलोभन देकर मुंगावली के एक व्यक्ति से गलत बयान दिलाया है. इसका जिक्र करते हुए Union Minister सिंधिया ने कहा कि एक व्यक्ति जो जिम्मेदार पद पर है, उसके द्वारा रिश्वत देकर बयान दिलाया गया. इससे घिनौनी हरकत हो नहीं सकती. उन्होंने यह करके उस पद और कुर्सी का भी अपमान किया है.
उन्होंने कहा कि राजनीति में मूल्य और सिद्धांत होने चाहिए. मगर, किसी Political दल का मुखिया इस तरह का काम करे तो क्या कहा जाएगा. वे अपने कार्यकर्ता के सामने यह उदाहरण पेश कर रहे हैं. उन्हें देश और प्रदेश के विकास की चिंता नहीं है, वे क्षेत्र, प्रदेश व देश को बदनाम करना चाहते हैं. वे देश के भीतर और बाहर देश को बदनाम करने में लगे हैं. यही कांग्रेस की पाठशाला है.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ अशोकनगर के मुंगावली थाना क्षेत्र में प्रकरण दर्ज किया गया है. पटवारी पर आरोप है कि उन्होंने एक व्यक्ति को प्रलोभन देकर समाज विरोधी बयान दिलाया था. जिस व्यक्ति ने मानव मल खिलाने का आरोप लगाया गया था, वही प्रशासन के पास शपथ पत्र लेकर पहुंचा और उसने कहा है कि उससे पटवारी ने यह बयान दिलाया है, उसके साथ ऐसी कोई घटना ही नहीं हुई.
–
एसएनपी/एबीएम/एएस