New Delhi, 28 जून . कोलकाता सामूहिक बलात्कार मामले पर सियासत तेज हो गई है. इस जघन्य घटना को लेकर BJP MP संबित पात्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जिस प्रदेश में महिला Chief Minister हों, वहां इस तरह की घटनाएं होना कहीं न कहीं उनकी विफलता का प्रमाण है.
BJP MP ने कहा, “हम (Chief Minister ) ममता बनर्जी से स्पष्टीकरण नहीं मांग रहे हैं. हम उनसे माफी मांगने और इस्तीफा देने के लिए कह रहे हैं. वह जल्द से जल्द इस्तीफा सौंपें.”
उन्होंने कहा कि जिस राज्य में महिला Chief Minister हों, वहां महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए. इतनी असंवेदनशीलता और क्रूरता क्यों है? पीड़िता ने खुद बयान जारी किया है. अगर इसे ध्यान से पढ़ें तो एक बात साफ हो जाती है कि गैंगरेप का यह पूरा दुष्चक्र कहीं न कहीं राज्य प्रायोजित है. यह Political दृष्टिकोण से प्रेरित एक क्रूर कृत्य है क्योंकि यह एक कॉलेज के छात्र संघ से जुड़ा है, जिसका मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा है.
BJP MP ने कहा कि मनोजीत मिश्रा खुद तृणमूल कांग्रेस की छात्र शाखा का सचिव रह चुका है. वह तृणमूल कांग्रेस का सदस्य है.
पात्रा ने कहा कि ममता बनर्जी बलात्कार के इन सभी क्रूर मामलों को बहुत हल्के में लेती हैं. सांसद कल्याण बनर्जी के बयान को ही देख लीजिए. वह कहते हैं कि ‘अगर दोस्त ही दोस्त का बलात्कार करे तो हम क्या कर सकते हैं?’ Government यह कह रही है कि वह कुछ नहीं कर सकती.
संबित पात्रा ने Saturday को दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गेरप की पीड़िता का वह पत्र भी पढ़कर सुनाया, जिसमें उसने कहा कि उसके साथ शाम 7.30 बजे से लेकर रात 10.30 बजे तक गैंग रेप हुआ.
उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने एक कमेटी बनाई है जो मौके पर जाकर जांच करेगी. इसके सदस्य पूर्व Union Minister सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी और सांसद बिपलब देब तथा मनन मिश्रा हैं. यह कमेटी जल्द ही मौके का दौरा कर अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंपेगी.
–
डीकेएम/एकेजे