राष्ट्रपति की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी

गोरखपुर, 28 जून . प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के लोकार्पण समारोह में शामिल होने आ रहीं President द्रौपदी मुर्मू की भव्य अगवानी में कोई खामी न रहे, इसे लेकर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन भटहट के पिपरी स्थित आयुष विश्वविद्यालय का भ्रमण-निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए. आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद President सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर जाएंगी. लिहाजा Chief Minister ने गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक President के रूट का भी जायजा लिया.

30 जून और एक जुलाई को President के दो दिवसीय दौरे के कार्यक्रमों को लेकर Friday दोपहर बाद से Saturday पूर्वाह्न तक Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने लगातार तैयारियों पर नजर बनाए रखी. President द्रौपदी मुर्मू 30 जून को एम्स गोरखपुर के प्रथम दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगी. जबकि अगले दिन एक जुलाई को वह भटहट के पिपरी में बने राज्य के पहले महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण और सोनबरसा बालापार में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में अकादमिक भवन, ऑडिटोरियम, पंचकर्म केंद्र का लोकार्पण और गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगी. आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण करने के बाद President गोरखनाथ मंदिर जाएंगी. अब तक दिख रही तैयारियों के अनुसार गोरखपुर में President का सभी कार्यक्रम स्थलों पर सड़क मार्ग से जाएंगी.

Friday को आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में President के कार्यक्रम की तैयारियों को परखने के बाद Saturday को Chief Minister ने सड़क मार्ग से गोरखनाथ मंदिर से आयुष विश्वविद्यालय तक की यात्रा की. इस यात्रा का उद्देश्य President के रूट का निरीक्षण-परीक्षण करना था. Chief Minister गोरखनाथ मंदिर से नकहा ओवरब्रिज, स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहा, करीमनगर चौराहा, झुंगिया मोड़, मेडिकल कॉलेज रोड होते हुए आयुष विश्वविद्यालय आए. यहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बार फिर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने हिदायत दी कि President के कार्यक्रम को भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए. आयुष विश्वविद्यालय में निरीक्षण के दौरान कुलपति, कई जनप्रतिनिधि, प्रशासन व Police के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद रहे.

President द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रमों को लेकर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Saturday सुबह आयुष विश्वविद्यालय जाने से पूर्व गोरखनाथ मंदिर के सभाकक्ष में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग पूरी जिम्मेदारी से President के कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुट जाएं. बैठक में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, राजेश त्रिपाठी, विपिन सिंह, महेंद्रपाल सिंह, डॉ. विमलेश पासवान, प्रदीप शुक्ल, सरवन निषाद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी, निवर्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता आदि उपस्थित थित रहे.

एएस/