Kanpur, 28 जून (आईएनएस). Kanpur के ग्रीन पार्क स्टेडियम में Saturday को ‘ऑपरेशन सिंदूर कप-2025’ का ऐतिहासिक मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला ‘सांसद इलेवन’ बनाम ‘सेना इलेवन’ के बीच खेला जाएगा, जिसमें मनोज तिवारी सांसद इलेवन की कमान संभाल रहे हैं.
इस खास डे-नाइट मैच का आयोजन Kanpur से बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी की पहल पर हुआ है.
ट्रॉफी अनावरण के मौके पर सांसद रमेश अवस्थी ने पत्रकारों से कहा, “आतंकवादी घटना के बाद पीएम मोदी ने जो देशवासियों से वादा किया, वह पूरा करके दिखाया. आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाकर दिखाया. आज यही कारण है कि Pakistan को India के हमले के बाद झुकना पड़ा. उसे समझौता करना पड़ा.”
उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर से हमारे देशवासियों का सीना गर्व से चौड़ा हुआ. आज हम सभी अपने Prime Minister पर गर्व करते हैं. सेना एकादश की ओर से उनके ब्रिगेडियर कैप्टन होंगे. रणजी खेल चुके अखिल कुमार मैच का मुख्य आकर्षण होंगे. प्रशासनिक अधिकारी भी मैच का हिस्सा होंगे. सेना के भी कई अधिकारी इस मैच में खेलते नजर आएंगे.”
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया, “हमने इस मैच की थीम को मर्यादा में रखा है. आपने देखा होगा कि चौके-छक्के लगने के बाद चीयरलीडर्स खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाती हैं, लेकिन हमने फैसला लिया है कि ऑपरेशन सिंदूर कप 2025 में ऐसा नहीं होगा, क्योंकि यह मैच सेना के शौर्य और पराक्रम को समर्पित है.”
इस मैच के दौरान दर्शक देशभक्ति में डूबे नजर आएंगे. रमेश अवस्थी ने बताया, “इस ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान शौर्य के गीतों की गूंज होगी. देशभक्ति के गीतों की गूंज होगी. इसलिए हमने कवयित्री कविता तिवारी को बुलाया है, जो अपने देशभक्ति के गीतों के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. स्वाति मिश्रा भी यहां प्रस्तुति देंगी. कन्हैया मित्तल के आने की भी संभावनाएं हैं. इसमें फायर ब्रिगेड की टीम ने भी योगदान दिया है, जो पानी से तिरंगा बनाएगी. सेना के बैंड अपनी विशेष प्रस्तुति देंगे.”
–
आरएसजी/आरआर