Patna, 28 जून . Union Minister और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इन लोगों ने कई विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में फर्जी (बोगस) मतदाताओं को तैयार किया हुआ है, इस कारण इन्हें पुनरीक्षण में कष्ट हो रहा है.
Patna में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्ष के चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को साजिश करने को लेकर कहा, “हमें तो पता है कि कुछ विधानसभा क्षेत्रों में 20 से 30 हजार बोगस मतदाता बनाए हुए हैं. पुनरीक्षण के दौरान ये हटेंगे. इसी डर से ये परेशान हैं. सांच को आंच क्या? जब सही है तो डर क्यों रहे हैं?”
इधर, लोजपा (रामविलास) के राजगीर में 29 जून को बहुजन भीम संगम आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि अच्छी बात है. पार्टी एनडीए को मजबूत करने में जुटी हुई है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के कलम बांटने पर Union Minister जीतन राम मांझी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव लाठी में तेल पिलवाते थे. यह उन्हें याद रखना चाहिए.
तेजस्वी यादव के बिहार के लोगों से 20 महीने मांगे जाने पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि वे भले लोगों से मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें मिलने वाला नहीं है. उनके पिता लालू यादव के जंगल राज को बिहार की जनता देख चुकी है. आज भी राजद के लोग गरीबों की जमीन हड़पे हुए हैं. आज बिहार में घटने वाली अधिकांश आपराधिक घटनाओं में राजद के लोग शामिल होते हैं. 20 महीने तो छोड़ दीजिए, अगर 10 महीने भी राजद सत्ता में आ गई तो प्रदेश में गृहयुद्ध छिड़ जाएगा.
पश्चिम बंगाल में सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर उन्होंने कहा कि वहां महिला Chief Minister हैं और महिलाओं के साथ दुराचार, अत्याचार हो रहा है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि ऐसी घटनाएं समाज और Government पर बदनुमा दाग हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि ममता बनर्जी को Chief Minister पद से इस्तीफा कर देना चाहिए.
–
एमएनपी/एएस