New Delhi, 28 जून . विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) में संयुक्त महानिदेशक मोइन अफाक ने Saturday को कहा कि Government नेक्स्ट जनरेशन एक्सपोर्ट इकोसिस्टम की नींव रख रही है, जो डिजिटल-फर्स्ट, लॉजिस्टिक्स-इनेबल्ड और एमएसएमई-इंक्लूसिव है.
इंडिया एसएमई फोरम के ‘एमएसएमई डे कॉन्क्लेव 2025’ में उन्होंने कहा कि आगामी ई-कॉमर्स एक्सपोर्ट हब वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं से प्रेरित हैं और लॉजिस्टिक्स, सर्टिफिकेशन और नियामक सहायता के लिए सिंगल-विंडो जोन के रूप में कार्य करेंगे.
उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा, “पांच पायलट हब पहले ही स्वीकृत हो चुके हैं और कई बनने वाले हैं, हमारा लक्ष्य पूरे देश में इस मॉडल को लागू करना है.”
इस कार्यक्रम में डिजिटल परिवर्तन, निर्यात की बेहतर तैयारी और मजबूत व्यापार सुविधा की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया गया.
इंडिया एसएमई फोरम के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा, “ग्लोबल सप्लाई चेन बदल रही हैं और India एक भरोसेमंद विकल्प के रूप में उभर रहा है. इससे एमएसएमई के लिए वैश्विक स्तर पर जाने का एक बड़ा अवसर खुल गया है.”
उन्होंने आगे कहा, “खरीदार 5-7 प्रतिशत अधिक कीमत पर भी भारतीय उत्पादों को चुन रहे हैं, क्योंकि हम उन पर भरोसा और विश्वसनीयता प्रदान करते हैं. 45 से अधिक देशों के बाजार तक पहुंच आसान होने के साथ, ई-कॉमर्स निर्यात तेजी से एक शक्तिशाली विकास इंजन बन रहा है. यह India का समय है और एमएसएमई इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं.”
सम्मेलन का मुख्य आकर्षण नेशनल एमएसएमई इम्पैक्ट अवॉर्ड 2025 था, जिसने राज्य Governmentों, वित्तीय संस्थानों और समाधान और सेवा प्रदाताओं द्वारा किए गए असाधारण काम को मान्यता दी.
विजेताओं में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा और निजी क्षेत्र के बैंक के लिए एचडीएफसी बैंक शामिल थे. अमेजन ने बेस्ट एक्सपोर्ट प्लेटफॉर्म और बेस्ट ई-मार्केटप्लेस कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने टेक्नोलॉजी प्रोवाइडर कैटेगरी और गूगल ने डिजिटल सॉल्यूशन कैटेगरी का नेतृत्व किया.
इंडिया एसएमई फोरम के अनुसार, डीएचएल ने लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस कैटेगरी में शीर्ष स्थान प्राप्त किया तथा न्यू इंडिया एश्योरेंस ने बेस्ट इंश्योरेंस प्रोवाइडर का पुरस्कार जीता.
–
एसकेटी/