‘बिटिया का इलाज कराएंगे, आवास भी दिलाएंगे’, जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं

गोरखपुर, 28 जून . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान Saturday सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने नन्ही बिटिया के इलाज में मदद और आवास की व्यवस्था करने की गुहार के साथ बिटिया को गोद में लेकर बैठी महिला को भरोसा दिया कि बच्ची का अच्छे से अच्छा इलाज Government कराएगी. महिला और उसके परिवार के लिए आवास की भी व्यवस्था कराई जाएगी.

इसे लेकर सीएम योगी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित भी किया. जनता दर्शन में आए लोगों की समस्याएं सुनते हुए Chief Minister ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं.

Saturday सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक Chief Minister खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना. ध्यान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए और निस्तारण के लिए संबंधित प्रशासनिक व Police अधिकारियों को संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और संतोषजनक होना चाहिए.

Chief Minister ने आवास के लिए जरूरतमंद लोगों को Governmentी योजना से मकान दिलाने और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों के इलाज में भरपूर आर्थिक सहायता देने का आत्मीय संबल दिया. उन्होंने कहा कि Government हर जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने तथा हर समस्या के प्रभावी निस्तारण के लिए संकल्पित है. लोगों से मुलाकात के क्रम में Chief Minister योगी आदित्यनाथ गोद में बीमार बच्ची को लेकर कुर्सी पर बैठी महिला की समस्या सुन अत्यंत भावुक हो गए. महिला बच्ची के इलाज और आवास की समस्या लेकर आई थी. सीएम योगी ने उसे आश्वस्त किया कि दोनों समस्याओं, इलाज और आवास की व्यवस्था, का समाधान Government कराएगी. इस दौरान वह मां की गोद में बैठी बच्ची को खूब दुलारते भी रहे.

जनता दर्शन में कुछ अन्य लोग भी इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे. Chief Minister ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का इस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. इस्टीमेट मिलते ही Government तुरंत धन उपलब्ध कराएगी. अपराध व जमीन कब्जा किए जाने से संबंधित शिकायतों पर Chief Minister ने Police को अपराधियों व भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया. जनता दर्शन में परिजनों के साथ आए बच्चों को Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने खूब दुलारा और आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए चॉकलेट दिया.

एएस/