New Delhi, 27 जून . दिलजीत दोसांझ स्टारर ‘सरदार जी 3’ को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. इस बीच Pakistanी एक्टर्स के समर्थन में दिए बयान को लेकर पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के खिलाफ Friday को संसद मार्ग थाने में शिकायत दर्ज की गई. जस्सी पर देश की भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया गया है.
जस्सी के खिलाफ यह शिकायत अधिवक्ता अभिषेक दुबे ने दर्ज कराई है, जिसमें जस्सी पर देश की भावनाओं का अपमान करने और शहीदों के बलिदान को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
शिकायत के अनुसार, जस्सी ने हाल ही में एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में Pakistanी एक्ट्रेस हानिया आमिर के काम करने का समर्थन किया. यह फिल्म भारत-पाक तनाव के बीच विवादों में है, खासकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद.
शिकायत पत्र में कहा गया है कि जस्सी ने दिलजीत का समर्थन करते हुए जनता की भावनाओं को “डबल स्टैंडर्ड्स” कहकर उनका अपमान किया. उनका यह बयान social media पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में आक्रोश देखने को मिला. शिकायतकर्ता ने इसे शहीदों के बलिदान का अपमान और देश की एकता के खिलाफ बताया है.
अधिवक्ता अभिषेक दुबे ने Police से मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और जस्सी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में कोई भी कलाकार या व्यक्ति देश की भावनाओं और शहीदों के सम्मान के साथ खिलवाड़ न करे.
‘सरदार जी 3’ India में रिलीज नहीं होगी. दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए स्पष्ट किया कि यह केवल विदेशों में रिलीज होगी. ट्रेलर India में यूट्यूब पर उपलब्ध नहीं है और दर्शकों को “यह वीडियो आपके देश में उपलब्ध नहीं है” का मैसेज दिखता है.
फिल्म Pakistan में रिलीज होगी, जिसे लेकर भारतीय प्रशंसक आक्रोश में हैं और लोग social media पर इसे ‘शर्मनाक’ और ‘राष्ट्रविरोधी’ बता रहे हैं.
‘सरदार जी 3’ फिल्म के साथ ही दिलजीत को बॉयकॉट करने की मांग इंटरनेट पर तेजी चल रही है. एआईसीडब्ल्यूए से पहले फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भी दिलजीत पर बैन लगाने की मांग की है. एफडब्ल्यूआईसीई ने भी पीएम मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत और ‘सरदार जी 3’ टीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. साथ ही दिलजीत का पासपोर्ट और नागरिकता रद्द करने की भी अपील की है.
‘सरदार जी 3’ में दिलजीत और हानिया आमिर के अलावा, नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर, जैस्मीन बाजवा और सपना पब्बी अहम किरदारों में हैं.
–
एमटी/एएस