दिल्ली में इलाजरत झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की स्थिति चिंताजनक, स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे लोग

रांची, 27 जून . दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में इलाजरत झारखंड के पूर्व Chief Minister , झारखंड आंदोलन के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. राज्य भर में लोग उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा, भाजपा, कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने भी उनकी स्थिति में गिरावट पर चिंता जताते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है. हाल में ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनके शरीर का बायां हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया है. वह किडनी की बीमारी से पहले से जूझ रहे हैं और पिछले एक साल से डायलिसिस पर हैं. इसके अलावा वह डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. कुछ साल पहले उनकी ओपेन हार्ट सर्जरी भी हुई थी.

पारिवारिक सूत्रों की ओर से बताया गया है कि अस्पताल में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी और नेफ्रोलॉजी के विशेषज्ञों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रही है. अस्पताल में दाखिल कराए जाने के बाद से उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. Thursday को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अस्पताल पहुंचकर शिबू सोरेन से मुलाकात की थी और उनके स्वास्थ्य के बारे में उनके पुत्र झारखंड के Chief Minister हेमंत सोरेन से जानकारी ली थी.

इसके पूर्व झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी अस्पताल में शिबू सोरेन से मुलाकात कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी. Chief Minister हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन एवं बसंत सोरेन सहित परिवार के कई लोग दिल्ली में हैं. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित झारखंड कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता Friday को शिबू सोरेन से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं.

झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोरेन की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, “झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व Chief Minister शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की सूचना से मन अत्यंत चिंतित है. ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं.”

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “झारखंड के पूर्व Chief Minister और वर्तमान में राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की खबर अत्यंत दुःखद है. बाबा बैद्यनाथ से उनकी शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”

आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, जमशेदपुर के भाजपा सांसद विद्युत वरण महतो सहित कई नेताओं ने शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

एसएनसी/एएस