दिल्ली : भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने किया निरीक्षण, बोले- टूटी सड़कों की होगी मरम्मत

New Delhi, 27 जून . भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने Friday को दिल्ली के खारी बावली और फतेहपुरी मस्जिद के पास सड़कों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जितनी भी टूटी फूटी सड़कें हैं, उनकी मरम्मत की जाएगी.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि हमारी सरकार उम्मीद नहीं देती है, बल्कि काम करती है. हम काम करने पर विश्वास करते हैं. हम जो वादें करते हैं, उसे हर कीमत पर पूरा करते हैं. हम वादे करके भूलने वाले लोगों में से नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए दिन-रात काम करेंगे. Chief Minister रेखा गुप्ता सहित सरकार के अन्य मंत्री दिल्ली की सड़कों की मरम्मत के लिए तत्पर हैं. सभी विभागों के अधिकारियों ने दिल्ली के विकास को नई गति देने के लिए समन्वय के साथ करने का फैसला किया है. हम दिल्ली के विकास में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतेंगे. इसके अलावा, हम चांदनी चौक को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त बनाएंगे.

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि बहुत ही जल्द यहां पर व्यापारियों की आमद देखने को मिलेगी. सड़कें साफ रहेंगी और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं रहेगा. इसके अलावा, दिल्ली में पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई परियोजनाओं पर काम करेगी.

साथ ही, बिहार में कांग्रेस के मतदाता गहन पुनरीक्षण की आलोचना करने पर कहा कि यह लोग काम करना नहीं, सिर्फ शिकायत करना जानते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और Chief Minister नीतीश के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास के कई बड़े काम हो रहे हैं, जिसकी वजह से विपक्षी दलों में बौखलाहट है, इसलिए यह लोग अनाप-शनाप बोल रहे हैं. लेकिन, प्रदेश की जनता पूरी हकीकत जानती है.

प्रवीण खंडेलवाल ने एंटी करप्शन ब्रांच की तरफ से स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले में सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ First Information Report दर्ज करने को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने लूटा है, अब उन्हें लौटाना होगा. यह बात प्रधानमंत्री मोदी ने बहुत ही सख्त शब्दों में बिना किसी लागलपेट के कही है. अब चाहे मनीष सिसोदियो हो, अरविंद केजरीवाल हो या सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन या संजय सिंह, इन सभी को जांच का सामना करना होगा. जिन लोगों ने भी दिल्ली को लूटा है, उन्हें लौटाना होगा.

एसएचके/एएस