मेरठ/कन्नौज, 27 जून . उत्तर प्रदेश में Friday को दो अलग-अलग Police मुठभेड़ में कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक बसपा नेता पर हमला करने के मामले में वांछित था. एक मेरठ में जबकि दूसरी कन्नौज में हुई.
मेरठ में कुछ दिन पहले बसपा नेता इमरान पर फायरिंग हुई थी. इमरान का जूतों का शोरूम था. आरोप है कि इमरान के मकान पर कब्जा करने के इरादे से बदमाश शोएब ने अपने साथियों बिलाल और फरहान के साथ मिलकर गोली चलाई थी. मेरठ देहात के एसपी राकेश मिश्रा के मुताबिक, तीनों बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. Friday को Police टीम गोलीकांड में इस्तेमाल तमंचे की बरामदगी के लिए शोएब को लेकर पहुंची थी.
Police अधिकारी ने बताया कि शोएब ने खेत में छिपा रखे तमंचे से Police पर अचानक फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में Police की गोली उसके पैर में लगी. मवाना थाना क्षेत्र में आटोरा के जंगल में मुठभेड़ हुई. मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. घायल शोएब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी मुठभेड़ में कन्नौज Police ने लूटकांड में शामिल बदमाश को पकड़ा. कन्नौज जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में नदसिया चौराहे पर तड़के मुठभेड़ हुई.
कन्नौज के Police अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. इस दौरान Police ने एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. बाइक गिरने के बावजूद मुख्य आरोपी बाबुद्दीन फायरिंग करता रहा. Police की जवाबी गोली उसके पैर में लगी. उसका साथी रुस्तम मौके पर ही दबोच लिया गया.
Police अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश Kanpur देहात के रूरा क्षेत्र के निवासी हैं. बाबुद्दीन हाल ही में 81 हजार रुपये की लूटपाट में शामिल था और कई अन्य मामलों में वांछित था.
–
डीसीएच/केआर