वाशिंगटन, 27 जून . अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी पर ईरान पर अमेरिकी हवाई हमलों से जुड़ी एक गोपनीय खुफिया रिपोर्ट को लीक करने का गंभीर आरोप लगाया है. ये रिपोर्ट ट्रंप प्रशासन के उस दावे का खंडन करती है, जिसमें कहा गया था कि हालिया अमेरिकी हवाई हमलों ने ईरान के परमाणु संवर्धन ठिकानों को “पूरी तरह से नष्ट कर दिया.”
डोनाल्ड ट्रम्प ने Friday को ट्रुथ सोशल पर कहा, “डेमोक्रेट्स ही वो लोग हैं, जिन्होंने ईरान में परमाणु स्थलों के लिए परफेक्ट फ्लाइट (हमले) की जानकारी लीक की. उन पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए.”
ये आरोप अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद लगाया गया, जिसका खुलासा सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया है. इन मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि “ईरान की परमाणु ठिकानों पर हमलों ने परमाणु कार्यक्रम में सिर्फ कुछ महीनों की देरी की है, जबकि हमलों से पहले ईरान के समृद्ध यूरेनियम के अधिकांश भंडार को हटा दिया गया था.”
social media पर पोस्ट के जरिए डोनाल्ड ट्रंप जानकारी लीक करने के लिए सीएनएन और न्यूयॉर्क टाइम्स की कड़ी आलोचना कर चुके हैं. उन्होंने इन रिपोर्ट को “फर्जी” बताया था.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, “फर्जी न्यूज, सीएनएन ने असफल न्यूयॉर्क टाइम्स के साथ मिलकर इतिहास के सबसे सफल सैन्य हमलों में से एक को बदनाम करने की कोशिश की है. ईरान में परमाणु स्थल पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स और सीएनएन दोनों को जनता की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.”
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि इस शुरुआती खुफिया रिपोर्ट को लीक करने वालों को उत्तरदायी ठहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “इस प्रशासन की प्राथमिकता है कि गोपनीय खुफिया जानकारी गलत हाथों में न जाए. बहुत ही सीमित लोगों ने ये रिपोर्ट देखी थी. इसमें से किसी एक व्यक्ति ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया और लीक किया. हमें इसकी तह तक जाना होगा और ऐसी प्रक्रिया मजबूत करनी होगी जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा हो सके.”
–
डीसीएच/केआर