नवीन पटनायक ने अस्पताल से दी रथ यात्रा की शुभकामनाएं, जारी किया वीडियो संदेश

New Delhi, 26 जून . बीजू जनता दल के अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन Patnaयक ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.

Mumbai के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता नवीन Patnaयक ने रथ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो संदेश साझा किया. नवीन Patnaयक ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर आप सभी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”

बता दें कि 22 जून को Mumbai के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में नवीन Patnaयक की सर्जरी हुई है. प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में यह सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. डॉ. पांडा Patnaयक के निजी चिकित्सक भी हैं.

नवीन Patnaयक की सर्जरी के बाद Prime Minister Narendra Modi ने उनसे बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सार्वजनिक जीवन में शीघ्र वापसी की कामना की. इससे पहले, बीजद के वरिष्ठ नेताओं ने Mumbai में अपने पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

जानकारी के मुताबिक, बीजद प्रमुख नवीन Patnaयक सफल सर्जरी के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्हें कुछ दिनों में Mumbai के अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.

पूर्व सीएम नवीन Patnaयक के बड़े भाई प्रेम Patnaयक ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया था कि बीजद प्रमुख की हालत में सुधार हो रहा है और अब वह ठीक हैं. मैं उनके बारे में सोचने और उनके ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं से वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.

आपको बता दें, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून (Friday) को पुरी में निकाली जाएगी.

एकेएस/ पीएसके