कोलकाता, 26 जून . पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में अभी काफी समय बचा हुआ है, लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. भाजपा का दावा है कि राज्य की जनता वर्तमान में टीएमसी Government से परेशान है और सत्ता में परिवर्तन करना चाहती है. भाजपा इस परिवर्तन को अपने पक्ष में देख रही है.
विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने दावा किया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता में लाएगी.
भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने Thursday को समाचार एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि 2021 में जनता प्रशांत किशोर और टीएमसी से धोखा खा चुकी है. अब दोबारा वह गलती नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि 2021 में प्रशांत किशोर ने टीएमसी के साथ मिलकर बंगाल की जनता को धोखा दिया. बंगाल की जनता फिर से उस धोखे में नहीं आएगी. वे 2026 के चुनावों में भाजपा को मजबूत जनादेश देने और टीएमसी को अलविदा कहने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पूरे प्रदेश में आराजकता का माहौल है. बंगाल में क्या चल रहा है, इसे सिर्फ प्रदेश की जनता ही नहीं बल्कि पूरा देश ही देख रहा है.
उन्होंने टीएमसी Government पर हिन्दुओं पर अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अब हिन्दू भी जाग चुका है और विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहा है, जब वह अपने वोट की चोट से टीएमसी Government को सत्ता से बेदखल करेगा. 2026 के विधानसभा चुनाव के लिए सभी एकजुट हैं और बंगाल की सत्ता में ममता बनर्जी की विदाई तय है.
भाजपा नेता निसिथ प्रमाणिक ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद शशि थरूर को लेकर कहा कि हम लोगों के लिए देश पहले है और कुछ के लिए मोदी पहले. खड़गे के इस बयान पर निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि यह उनकी पार्टी का अंदरूनी मामला है. कांग्रेस में आज अच्छे लोगों की जरूरत नहीं है और अच्छा आदमी कांग्रेस में नहीं रह सकता है. पार्टी के बाहर निकलना चाहता है. अच्छे लोगों को कांग्रेस में दबाया जाता है. इसीलिए, सभी लोग छोड़ कर जा रहे है, जब अपने लोगों को कांग्रेस संभाल नहीं सकती है तो इस पर भाजपा की ओर से क्या टिप्पणी हो सकती है.
–
डीकेएम/डीएससी