जोधपुर, 26 जून . Rajasthan Government के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत के हालिया बयानों पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गहलोत अपने कार्यकाल को याद करें, जब उनकी कुर्सी डगमगा रही थी और वह अपने ही सहयोगी को ‘नकारा-निकम्मा’ कह रहे थे.
जोगाराम पटेल ने कहा, “गहलोत को आज भी सपने में उनका कार्यकाल याद आता है, लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की Government है, भजनलाल शर्मा Chief Minister हैं. जनता का आशीर्वाद हमें फिर मिलेगा और भजनलाल शर्मा फिर Chief Minister बनेंगे.”
पटेल ने दावा किया कि जब तक Rajasthan समृद्ध और विकसित नहीं हो जाता, तब तक भाजपा Government अमृत काल तक सत्ता में रहेगी और जनता बार-बार भाजपा को चुनेगी. पूर्व Chief Minister अशोक गहलोत असत्य बयान दे रहे हैं कि भाजपा ने उनकी योजनाओं को बंद किया. हमने किसी भी जन-उपयोगी योजना को बंद नहीं किया, बल्कि उन्हें और बेहतर कर जनता को लाभ पहुंचाया है.”
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने Rajasthan में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा Government ने अपराध को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. Rajasthan Police बड़े-बड़े अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को पकड़ रही है. दो लाख, तीन लाख और पांच लाख के इनामी अपराधी सलाखों के पीछे हैं. हमारी भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था में जीरो टॉलरेंस नीति है. Chief Minister भजनलाल शर्मा के बजट को ऐतिहासिक करार देते हुए जोगाराम पटेल ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के ही विधायकों ने इनकी प्रशंसा की है. उन्होंने गहलोत पर तंज कसते हुए कहा, “पूर्व Chief Minister विधानसभा में नहीं आए, न बजट पर बोले, न विकास पर. एक भी प्रश्न तक नहीं पूछा.”
गहलोत के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा कभी Governmentें गिराने का काम नहीं करती. अशोक गहलोत को अपने कांग्रेस शासनकाल के दिन याद करने चाहिए, जब अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग हुआ और रातों-रात Chief Minister बदले गए. यह कांग्रेस का काल नहीं, Narendra Modi का अमृत काल है, जहां निर्वाचित Government अपना कार्यकाल पूरा कर जनसेवा करती है.
जोगाराम पटेल ने कांग्रेस की आंतरिक कलह का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत ने अपने ही उपChief Minister सचिन पायलट के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और केंद्र द्वारा भेजी गई कमेटी की बैठक तक नहीं होने दी. वह जैसलमेर चले गए और धारीवाल जी ने विधायकों को कहीं और बुला लिया. फिर भी वह हमें एकजुटता की शिक्षा दे रहे हैं. हमारे 119 विधायक एकजुट हैं और भाजपा का यह कार्यकाल ऐतिहासिक होगा.”
–
एकेएस/पीएसके