जमुई, 26 जून . बिहार की जमुई जिला Police ने Thursday को एक अंतरराज्यीय हनीट्रैप मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस क्रम में Police ने Haryana के हंसी जिला के थाना नरौंद क्षेत्र से लापता युवक प्रवीण उर्फ प्रीत टंडन की गुमशुदगी मामले का भी सफल उद्भेदन करते हुए कहा कि उसकी हत्या कर दी गई है.
जमुई के Police अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि Haryana के हांसी जिले के नरौंद थाने में दर्ज कांड संख्या-15/2025 में लापता युवक प्रीत टंडन की गुमशुदगी मामले की जांच में मदद करने को लेकर Haryana Police ने 25 जून को एक आवेदन दिया था.
इस मामले में सहयोग के लिए अनुमंडल Police पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया, जिसमें जमुई की जिला तकनीकी टीम और Haryana Police के अधिकारी शामिल थे.
तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जांच में पता चला कि प्रीत टंडन की हत्या मुंगेर के कासिम बाजार में कर दी गई है. जांच में पाया गया कि मृतक का अवैध संबंध प्रिया भारती नाम की एक महिला से था. महिला ने मृतक से पांच लाख रुपए लिए थे. मृतक ने जब पैसे वापस मांगे तब टालमटोल किया गया.
इस दौरान मृतक ने अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी. लगातार धमकी से परेशान प्रिया ने अपने पति राजेन्द्र उर्फ राजू शर्मा, देवर धर्मेन्द्र शर्मा, भाई पियूष कुमार और ममेरे भाई सुमित कुमार के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और युवक को Haryana से मुंगेर मिलने के लिए बुलाया. जब युवक मुंगेर आ गया तब सभी लोग दो जनवरी को मुंगेर पहुंचे और कासिम बाजार थाना क्षेत्र स्थित जेआरएस कॉलेज के पीछे युवक की हत्या कर दी.
इस मामले की प्राथमिकी कासिम बाजार थाने में दर्ज है. Police अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि दोनों की पहचान social media के जरिए हुई थी. इस मामले में Police ने फिलहाल अगहरा गांव निवासी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
–
एमएनपी/एबीएम/डीएससी