गिरिडीह : ससुराल में पत्नी की हत्या की, ग्रामीणों ने पति को पीट-पीटकर मार डाला

गिरिडीह, 26 जून . झारखंड के गिरिडीह जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया गांव में एक शख्स ने ससुराल में पत्नी की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी. इसके बाद वह भागने की कोशिश कर रहा था, तभी महिला के परिजनों और ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला.

वारदात Wednesday देर रात की है. इस दोहरे हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बताया गया कि लुकईया गांव की रहने वाली मीना हांसदा की शादी छोटेलाल हांसदा के साथ आठ साल पहले हुई थी. शादी के कुछ वर्षों बाद दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं रहे और मीना हांसदा मायके में आकर रहने लगी. इस बीच दोनों के बीच सुलह की कोशिश हुई.

कुछ दिन पहले छोटेलाल हांसदा ससुराल पहुंचा. Wednesday की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद छोटेलाल ने पत्नी मीना पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी.

हत्या के बाद छोटेलाल भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मीना के परिजनों और गांव वालों को घटना की खबर मिल गई. लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. गंभीर रूप से घायल छोटेलाल ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया.

वारदात की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव और मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी. पत्नी की हत्या कर भाग रहे छोटूलाल हांसदा को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला. इस संबंध में मुफस्सिल थाने में दो केस दर्ज होंगे.

उन्होंने कहा कि जो लोग भी मारपीट और हत्या की वारदात में शामिल हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एसएनसी/एबीएम