अखिलेश यादव हताशा के शिकार, भाजपा सबके विकास में विश्वास रखती है : धर्मवीर प्रजापति

संभल, 25 जून . उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाजपा पर जातिवादी राजनीति के लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा सभी के साथ न्याय करती है.

धर्मवीर प्रजापति ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलती है. हमारी सरकार में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होता.”

उन्होंने कहा कि “जब अखिलेश यादव की सरकार थी, तब प्रदेश में जातीय दंगे और अराजकता चरम पर थी. जब से योगी आदित्यनाथ Chief Minister बने हैं, राज्य विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ा है और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है. अखिलेश यादव हताशा का शिकार होकर ऐसे बयान दे रहे हैं. जनता अब उनके ऐसे बयानों के भ्रमजाल में नहीं फंसने वाली है.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व Chief Minister और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव Wednesday को फर्रुखाबाद के दौरे पर थे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भाजपा पर जाति और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है.

पूर्व Chief Minister ने कहा कि प्रदेश में न्याय व्यवस्था चरमराई हुई है, आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा. दलितों और पिछड़े वर्गों के साथ लगातार अन्याय और अपमान हो रहा है. उन्होंने मौजूदा हालात की तुलना आपातकाल जैसे दौर से की.

भारतीय जनता पार्टी आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर देशभर में संविधान हत्या दिवस के रूप में कार्यक्रम कर रही है. अखिलेश ने इस पर कहा था कि आपातकाल “घोषित” और “अघोषित” होते हैं. मौजूदा आपातकाल पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

पीएके/एकेजे