पुणे, 25 जून . भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी लागू करना लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास था. उन्होंने आगे कहा कि 1975 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की तत्कालीन Government द्वारा देश में आपातकाल सिर्फ Political स्वार्थ के लिए लागू किया गया था.
भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा, “आपातकाल लागू करना मूल रूप से कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र को नष्ट करने का प्रयास था, वह केवल अपनी सत्ता बचाना चाहते थे. देश के सामने कोई वास्तविक संकट नहीं था, संकट केवल कांग्रेस के शासन का था.”
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें (इंदिरा गांधी को) चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था, यह आपातकाल लगाने का एक बड़ा कारण था. इसके अलावा, कांग्रेस Gujarat में चुनाव हार चुकी थी और देशभर में एक विशाल जनआंदोलन चल रहा था. सत्ता हाथ से जाने के डर से इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा कर दी. यह फैसला देश को बचाने के लिए नहीं सिर्फ Political स्वार्थ और अपनी कुर्सी बचाने के लिए लिया गया था.
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, कांग्रेस की वही मानसिकता आज भी कायम है. 150 साल के आजादी के संघर्ष के बाद भीमराव आंबेडकर ने संविधान लिखकर हमारे देश को एक स्वरूप दिया. उस संविधान को कांग्रेस ने तोड़ने-मरोड़ने का काम किया है. आपातकाल के खिलाफ लड़ने वालों ने दोबारा से संविधान को स्थापित किया, जिसमें आरएसएस की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी. आपातकाल के दौरान देश की जनता पर अत्याचार किया गया, Government से कोई सवाल नहीं कर सकता था. इसलिए 25 जून को हम संविधान हत्या दिवस मनाते हैं.
वहीं, Union Minister रामदास अठावले ने कहा, “यह इंदिरा गांधी ही थीं, जिन्होंने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, क्योंकि संविधान में आपातकाल का कोई प्रावधान नहीं था. अपना संविधान लोकतंत्र पर आधारित है और आपातकाल तानाशाही है. India का संविधान सभी जाति धर्म के लोगों को न्याय देने वाला है. इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी के दौरान विपक्षी दलों के नेताओं को साल भर के लिए जेल में डाल दिया था. इसीलिए पीएम मोदी ने 25 जून को ‘काला दिवस’ कहा है. Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आज लोकतंत्र मजबूत हो रहा है.”
–
एएसएच/जीकेटी